Greater Noida: फ्लैट रजिस्ट्री को लेकर बड़ी ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Nodia News: ग्रेटर नोएडा में अब फ्लैटों की रजिस्ट्री (Flat Registry) कराना आसान होने वाला है। अब फ्लैट बायर्स को रजिस्ट्री के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पढ़ेगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और दादरी (Dadri) में दो नए सब रजिस्ट्रार कार्यालय (Sub Registrar Office) बनाए जाएंगे। इससे रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों को न तो ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा और न ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही दोनों स्थान के मौजूदा कार्यालयों का वर्क लोड भी कम हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले फ्लैट-प्लॉट खरीदारों को खुशखबरी

Pic Social Media


ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: रजिस्ट्री और पजेशन को लेकर अच्छी ख़बर

जिला प्रशासन ने दादरी तहसील और ग्रेनो के सेक्टर-2 (Sector-2) स्थित दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कार्य विभाजन की रिपोर्ट तैयार कर ली है। सर्वे के बाद तैयार की रिपोर्ट के साथ विभाजन का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। हालांकि मौजूदा रजिस्ट्रार कार्यालय में बैनामा लेखक इसका विरोध कर रहे हैं।
दादरी, ग्रेटर नोएडा और जेवर में पहले कार्यालय मौजूद
आपको बता दें कि नोएडा में तीन और दादरी, ग्रेटर नोएडा व जेवर में एक-एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय मौजूद हैं। जहां पर रोजाना हजारों रजिस्ट्री होती हैं। दादरी और ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर कागजों का रजिस्टेशन का काफी भार है। नियम के अनुसार एक सब रजिस्ट्रार कार्यालय पर रोजाना औसतन 60 से 70 रजिस्ट्री होनी चाहिए। हालांकि दादरी में रोजाना 200 से अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। जबकि ग्रेटर नोएडा के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में करीब 150 रजिस्ट्री हर दिन होती है। रजिस्ट्री का भार अधिक होने के कारण लोगों को काफी इंतजार करना होता है। दोनों रजिस्ट्रार कार्यालय पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती हैं।

लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर विभाग ने दादरी और सेक्टर गामा-दो स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय का विभाजन करने का फैसला लिया है। विभागीय अफसरों ने बताया कि दोनों रजिस्ट्रार कार्यालय के क्षेत्र का सर्वे कर विभाजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
नहीं होती प्रपत्रों की ठीक से जांच
फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रजिस्ट्री के प्रपत्रों (Forms) की जांच करना जरूरी है। अभी दोनों सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री का भार अधिक है। इससे वहां पर प्रपत्रों की ठीक से जांच नहीं हो पा रही है। इसे ध्यान में रखकर विभाग ने विभाजन करने का फैसला लिया है। नए कार्यालय के साथ अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिससे पपत्रों की जांच में लापरवाही नहीं होगी।
जगह चिन्हित करने में लगेगा समय
दादरी रजिस्ट्रार कार्यालय पुरानी तहसील परिसर में बना हुआ है। यह काफी भीड़ वाला इलाका है। तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय में आने वाले लोगों को पार्किंग की समस्या होती है। उधर जीटी रोड का जाम परेशान करता है। नए रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। हालांकि अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया है। वह पुराने परिसर में कार्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं।

गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के एआईजी द्वितीय शशि भानु मिश्रा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा और दादरी के सब रजिस्ट्रार कार्यालय का विभाजन करने की कार्रवाई की जा रही है। सर्वे कर रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। जल्द ही प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। नए सब रजिस्ट्रार कार्यालय बनने से लोगों को सुविधा होगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi