ईला फाउंडेशन की छठी सालगिरह की धूम, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बांधा समां

हेल्थ & ब्यूटी

ज्योति शिंदे, खबरीमीडिया

ILA FOUNDATION( I LOVE ALL) ये सूत्र वाक्य है इस फाउंडेशन का, जिसने 6 सालों में फर्श से अर्श तक का सफर पूरा किया। लाख मुश्किलें आई लेकिन ईला फाउंडेशन से जुड़े लोग टस से मस नहीं हुए और एक दूसरे की ताकत साबित हुए।

नोएडा के FORTUNE INN GRAZIA में 10 जुलाई को ईला फाउंडेशन की छठी सालगिरह मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट डॉक्टर श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

डॉक्टर शर्मा नोएडा सेक्टर-71 कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर हैं, और एक मशहूर न्यूरो सर्जन के तौर पर पहचाने जाते हैं। खास मौके पर प्रसिद्ध कवि और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता डॉक्टर गंगेश गुंजन, डॉ शेफालिका वर्मा, जिन्हें बिहार की महादेवी के रूप में जाना जाता है तबीयत नासाज होने के बावजूद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं।

ईला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. निशंक शेखर, ईला फाउंडेशन महिला मंच की अध्यक्ष डॉक्टर भावना नवीन, फाउंडेशन की सेक्रेटरी डॉक्टर रजनी, डॉ. स्वाति जैन, डॉ. सुप्रभा श्रुति समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रख्यात कवि, साहित्यकार स्वर्गीय रवींद्र नाथ ठाकुर के शोक समारोह के साथ हुई। रविंद्रनाथ ठाकुर  का नाम हिंदी साहित्य के साथ मिथिला साहित्य में सम्मान के साथ लिया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ साहित्यकार गंगेश गुंजन जी ने रविंद्र नाथ ठाकुर के साथ बिताए अनुभव को साझा किया।  

समारोह के दौरान प्रो. आर.एस. ठाकुर, डॉ. शेफालिका वर्मा और श्री आर.एन. ठाकुर ने स्वर्गीय रवींद्र नाथ ठाकुर के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा किया।

डॉ. स्वाति जैन, डॉ. सुप्रभा श्रुति और प्रकाश मिश्रा की एंकरिंग ने कार्यक्रम में नई जान फूंक दी। 

खास मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष और ईला फाउंडेशन की नींव रखने वाले डॉक्टर निशंक शेखर ने ईला फाउंडेशन के बारे में लोगों को जानकारी दी। डॉक्टर शेखर ने बताया कि ईला फाउंडेशन का मकसद ही लोगों की मदद कर खुशियां देना है।

ईला फाउंडेशन पिछले 6 सालों में गरीबों और असहायों के लिए 5 हजार से ज्यादा मेडिकल कैंप लगाए जा चुका है। जरुरतमंदों को मुफ्त चिकित्सा के साथ दवाएं भी मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है। खासकर कोरोनाकाल में जिस तरह ईला फाउंडेशन ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई उससे लोगों का विश्वास ईला फाउंडेशन पर और ज्यादा गहरा हो गया है।

ईला फाउंडेशन की महिला विंग की अध्यक्ष डॉक्टर भावना नवीन ने भी ईला फाउंडेशन की जमकर तारीफ की। डॉक्टर भावना ने बताया कि कैसे ईला फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से चल रहा है। डॉक्टर भावना ने कॉरपोरेट घराने को आगे आकर ईला फाउंडेशन की इस नेक पहल में साथ देने की अपील भी की।  

ईला फाउंडेशन महिला मंच की सचिव डॉ. रजनी मिश्रा ने समारोह में उपस्थित लोगों का धन्यवाद अदा किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगंतुक अतिथियों के साथ  सीतांशु शेखर मिश्रा को समारोह को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

ईला फाउंडेशन के महासचिव नीरज दीक्षित ने कार्यक्रम के आखिर में सभी गणमान्य अतिथियों, ईला फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्यों,  ईला स्वयंसेवक अमित, अंकित, चंदन, संजीत, रोशन का भी धन्यवाद अदा किया ।

खास मौके पर ईला फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।

ईला के बाल स्वयंसेवकों द्वारा दिल को छू लेने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। खासकर रिशिका ठाकुर के भजन ने सबका मन मोह लिया। यही नहीं बच्चों ने गीत-संगीत का ऐसा समा बांधा कि मंच पर मौजूद अतिथि वाह-वाह करने लगे।

कुछ बच्चों ने सोलो परफॉर्मेंस दी तो कुछ ने डांस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच पर भागीदारी दर्ज करने वाले सभी बच्चों को फाउंडेशन की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत शर्मा ने ईला स्वयंसेवकों को समाज को प्रदान की गई सेवा के लिए प्रमाण पत्र दिए गए।

डॉ. गंगेश गुंजन को भाषा साहित्य सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं आजतक के पत्रकार नीरज सिंह और न्यूज नेशन के पत्रकार उत्तम बनर्जी को कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मनित किया गया।  

मुख्य अतिथि डॉ. श्रीकांत शर्मा ने ILA फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और इसे और ज्यादा ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी बनने का भी वादा किया।

READ: ILA FOUNDATION, SIXTH ANNUAL DAY CELEBRATION, NOIDA, FORTUNE INN GRAZIA, KHABRIMEDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *