ईकोविलेज-1 में कल की सुसाइड से जुड़ी मार्मिक खबर आपको रूला देगी

दिल्ली NCR

कहते हैं ना कि इंसान का सबसे वफादार दोस्त डॉगी होता है। सुपरटेक ईकोविलेज-1 में जिस शख्स(अभिषेक जैन) ने सुसाइड कर ली थी, उस वक्त बेशक उनका परिवार साथ ना हो, लेकिन दोस्त के तौर पर अभिषेक की डॉगी डेजी घर में ही मौजूद थी। जैसे ही डेजी को अनहोनी की आशंका हुई, वो तेज-तेज भौंकने लगी। पड़ोसियों ने इसे हल्के में लिया। हालांकि बेजान जानवर इससे ज्यादा भला और क्या कर सकता है।

मालिक ने उसकी आंखों के सामने सुसाइड कर लिया। डेजी भले ही इंसान ना हो लेकिन वो मालिक की मौत से इतनी दुखी हो गई कि खाना-पीना तक छोड़ दिया। बाद में E6 ग्रुप में मैसेज के जरिए ये कोशिश की गई कि डेजी को कोई डॉग लवर अपने साथ रखे ले।

इसी बीच सुपरटेक के एक टावर में रहने वाली महिला डेजी को अपने साथ ले गई। डेजी फिलहाल सदमे में है। लाख कोशिशों के बावजूद डेजी पहले की तरह नॉर्मल नहीं रह पा रही है। जिससे डेजी को पालने वाली महिला भी दुखी है। हालांकि ताजा अपडेट ये है कि महिला की कोशिशों के बाद डेजी संभलने लगी है। इसमें कोई शक नहीं कि डेजी अपने मालिक को खोने के गम में बेहद दुखी है।

41 वर्षीय अभिषेक जैन शादीशुदा थे और मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे।आत्महत्या के दौरान अभिषेक घर पर अकेले थे और पत्नी और बच्चे घर गए हुए थे। अभिषेक ईकोविलेज-1 के टावर E6-1903 फ्लैट में रहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *