Heart Attack Symptoms: शरीर में दिखें ये बदलाव तो संभल जाइए, हो सकते हैं Heart Attack का शिकार

TOP स्टोरी Trending हेल्थ & ब्यूटी

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक ( Heart Attack) की बीमारी बीते कई सालों से लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं, पहले तो इस गंभीर बीमारी का शिकार बढ़ती उम्र के लोग हुआ करते थे लेकिन आजकल कम उम्र के लोगों को भी ये अपनी गिरफ्त में ले रही है। ऐसे में यदि शरीर में ये 4 लक्षण दिखाई देने लगे तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि Heart Attack जैसी गंभीर बीमारी का आप लोग शिकार हो सकते हैं।

जब भी किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने वाला होता है, तो उसे तेजी से सीने में दर्द और सांस लेने में कई तरह की समस्याएं होने लग जाती हैं। ये कुछ शुरुआती ऐसे लक्षण होते हैं, जिन्हें जानकर यदि आप इलाज करवा लेते हैं तो हार्ट अटैक ( Heart Attack) जैसी गंभीर बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

ये हैं हार्ट अटैक ( Heart Attack) के शुरुआती लक्षण

दिल की धड़कन का तेज होना

दिल की धड़कन का नॉर्मल तरह से न धड़कना हार्ट अटैक ( Heart Attack) होने का एक गंभीर संकेत हो सकता है। यदि आपके दिल की धड़कन की रफ्तार तेज हो गई है और इसी के साथ चक्कर आ रहे हैं या सिर घूम रहा है तो ये हार्ट अटैक ( Heart Attack) के शुरुआती लक्षण में से एक हो सकता है।

सीने में बैचेनी या दर्द होना

Heart Attack की बीमारी का सबसे कॉमन संकेत सीने में तेज से दर्द, सीने में जकड़न, सांस लेने में तकलीफ होना। ये सारे शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण किसी भी व्यक्ति में दिखाई दें तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : Health Tips: टॉयलेट में फोन का करते हैं यूज़, तो जानें इससे होने वाले नुकसान

थकान होना

यदि आपको बिना कुछ काम किए पूरे दिन थकान रहती है, या जिस्म टूटने जैसे लगता है। तो इस लक्षण को नजर अंदाज न करें बल्कि तुरंत डाक्टर से संपर्क करें। ऐसा करना हार्ट अटैक की शुरुआती निशानी हो सकता है। इसलिए सतर्क हो जाइए।

सांस फूल जाना

सांस का फूलना भी हार्ट अटैक की बीमारी के शुरुआती लक्षणों में से एक है। इसके होने पर आपको स्वास संबंधित कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। भले ही आप बिल्कुल भी न चलें लेकिन बैठे बैठे सांस फूलना भी हार्ट अटैक ( Heart Attack) की बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं।