फ़रीदाबाद से कनेक्ट होगी गुरुग्राम मेट्रो..जानिए कब मिलेगी गुड न्यूज़?

दिल्ली NCR हरियाणा

Faridabad News: गुरुग्राम मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि फरीदाबाद (Faridabad) से गुरुग्राम मेट्रो (Gurugram Metro) को कनेक्ट किया जाएगा। जिसके तहत फरीदाबाद स्मार्ट सिटी (Faridabad Smart City) के लोगों को नए साल पर फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल का काम शुरू होने की उम्मीद है। अगले साल प्रदेश सरकार के बजट में मेट्रो रेल के लिए बजट आवंटित होने की उम्मीद है। लेकिन अभी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तक की सीमित है। बता दें कि लोगों को इस मेट्रो परियोजना (Metro Project) का काम शुरु होने के लिए इंतजार करते हुए 9 साल से ज्यादा हो गया है। साल 2014 में सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने सोशल मीडिया के माध्यम से सबसे पहले फरीदाबाद-गुरुग्राम को मेट्रो रेल से जोड़ने की बात कही थी
ये भी पढ़ेंः Noida-गाजियाबाद वालों को राहत..दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अपडेट पढ़िए

Pic Social Media

इसके बाद अगले साल यानी कि 2015 में सीएम ने इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी थी। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साल 2018 में लोकसभा चुनाव से पहले प्रेसवार्ता कर साल 2021 में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की बात कही थी। लेकिन, जनप्रतिनिधियों के तमाम दावों के बीच वर्ष 2023 भी समाप्त होने वाला है। इसके बाद से अभी तक मेट्रो रेल सेवा शुरू होना तो दूर बजट का प्रावधान भी नहीं हो सका है। इस वजह से मेट्रो रेल की कार्ययोजना रुका हुआ है।

32.14 किलोमीटर है मेट्रो रूट की लंबाई

अभी तक मेट्रो रेल की जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो रेल मेट्रो रूट की लंबाई 32.14 किलोमीटर होगी। इस रूट पर 12 मेट्रो रेल स्टेशन बनना प्रस्तावित है। यहां बाटा चौक से गुरुग्राम के लिए मेट्रो रेल योजना शुरु होनी है। इनमें 6 मेट्रो रेल स्टेशन फरीदाबाद की सीमा में तो 6 गुरुग्राम की सीमा में बनना प्रस्तावित हैं। लोगों की उम्मीदों को देखते हुए अगले वर्ष सरकार मेट्रो रेल के लिए बजट आवंटित हो जाएगा। उधर, पलवल और बल्लभगढ़ के बीच मेट्रो रेल का सर्वे कार्य भी सरकार की ओर से सौंपा जा चुका है। अगले साल तक इस मेट्रो रेल का सर्वे भी पूरा कर लिया जाएगा।

स्मार्ट सिटी का इन पांच उम्मीदों से होगा कायाकल्प

गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल का काम शुरू होने से प्रॉपर्टी के कारोबार में काफी उछाल देखने को मिलेगी।

मेट्रो रेल चलने के बाद गुरुग्राम रूट पर वाहनों की संख्या कम होने के आसार हैं।

अगले साल तुगलकाबाद रूट के जरिए गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ने की उम्मीद है।

गुरुग्राम रूट पर मेट्रो रेल चलने से पर्यावरण संरक्षण की उम्मीद, इससे प्रदूषण भी कम होगा।

पलवल मेट्रो से पलवल शहर के विकास को पंख लगने की उम्मीद है।

यह हैं पांच चुनौतियां

मेट्रो रेल फीडर बस सेवा को चलाने की चुनौती

गुरुग्राम मेट्रो रूट को पूरे शहर से जोड़ने की चुनौती

ग्रेटर फरीदाबाद को मेट्रो रेल से जोड़ना भी अहम

इन सभी परियोजनाओं को तय समय में काम पूरा करना

पलवल मेट्रो रेल का काम शुरू करना बड़ी चुनौती

कारोबार में तेजी आएगी

फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा आते जाते हैं। इसी को लेकर यहां के लोग काफी समय से मेट्रो की मांग कर रहे हैं। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान राज भाटिया का कहना है कि फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल का काम शुरू होना चाहिए। गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल से दोनों शहर आपस में जुड़ जाएंगे। दोनों शहरों के बीच कारोबार में भी तेजी आएगी।

ग्रेटर फरीदाबाद के लिए भी मेट्रो चलाने की मांग

साल 2015 में में ग्रेटर फरीदाबाद को भी मेट्रो रेल से जोड़ने के लिए सर्वे हुआ था। लेकिन, यह प्रस्ताव अब कैंसिल हो गया है। आईएमटी (इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप) के उद्यमी भी मेट्रो रेल से आईएमटी को जोड़ने की मांग कर चुके हैं। सेक्टर-84 स्थित इलीट प्राइम सोसाइटी के प्रधान अवनींद्र तिवारी ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद को मेट्रो रेल से जोड़ने की जरूरत है। यहां पर लाखों लोगों को इससे फायदा होगा।