Grok

Grok: आ गया एलन मस्क का ग्रोक..Chat GPT की नींद उड़ी!

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Grok: एलन मस्क ने एआई की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनकी एआई कंपनी xAI ने एक नया और स्मार्ट AI चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया है।

Grok News: एलन मस्क ने एआई की दुनिया में तहलका मचा दिया है। उनकी एआई कंपनी एक्सएआई (xAI) ने एक नया और स्मार्ट AI चैटबॉट Grok 3 लॉन्च किया है। मस्क ने इस लॉन्च के दौरान कहा कि Grok 3 उनके लिए एक बड़ा और रोमांचक कदम है। उन्होंने इसे Grok 2 के मुकाबले बेहद उन्नत और शक्तिशाली बताया। इस डेमो इवेंट में करीब 100,000 लोग जुड़े थे, और xAI ने कुछ बेंचमार्क प्रस्तुत किए, जिनमें Grok 3 ने Gemini 2 Pro, Deepseek V3, और ChatGPT 40 को पीछे छोड़ दिया, खासकर साइंस, कोडिंग और गणित के मामलों में।
ये भी पढ़ेः Cyber ​​Crime: आपके बैंक अकाउंट का E-KYC करना होगा..ऐसे कहकर इतने लाख ठग लिए

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

‘Grok’ नाम की कहानी

इस लॉन्च के साथ एलन मस्क (Elon Musk) ने यह भी बताया कि Grok नाम का चयन क्यों किया गया। यह शब्द रॉबर्ट हाइनलाइन की किताब Stranger in a Strange Land से लिया गया है, जिसमें एक मंगल पर पला-बढ़ा पात्र इसे इस्तेमाल करता है। मस्क ने कहा कि “Grok” का मतलब होता है किसी चीज को पूरी तरह से और गहरी समझ से जानना, जो Grok AI के लिए एक अहम विशेषता है।

अपना डेटा सेंटर तैयार किया

xAI के अधिकारियों ने बताया कि Grok 3 के निर्माण के लिए उन्होंने अपना खुद का डेटा सेंटर तैयार किया। कंपनी ने सिर्फ चार महीनों में डेटा सेंटर तैयार किया, ताकि इसे जल्दी लॉन्च किया जा सके। शुरुआत में 100,000 GPUs को सक्रिय करने में 122 दिन लगे, लेकिन फिर H100 क्लस्टर कैपिसिटी को दोगुना करने का निर्णय लिया गया, जो केवल 92 दिनों में पूरा किया गया। xAI का कहना है कि इस शक्तिशाली कंप्यूटिंग पॉवर का इस्तेमाल करके उन्होंने Grok 3 को निरंतर बेहतर किया।

Pic Social Media

मस्क और ऑल्टमैन के बीच तकरार

Grok 3 का लॉन्च ऐसे वक्त पर हुआ है, जब एलन मस्क और OpenAI के CEO सैम अल्टमैन के बीच तीखी बहस चल रही है। कुछ समय पहले, मस्क ने OpenAI को खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे कंपनी ने खारिज कर दिया। इसके बाद OpenAI ने उल्टा मस्क से एक्स (X) को बेचने का प्रस्ताव दे डाला।

ये भी पढ़ेः Cancer: सावधान! कैंसर को लेकर डॉक्टर्स ने खतरनाक चेतावनी जारी की

दूसरी बड़ी AI की चुनौती

इस बीच, पिछले महीने चीन की Deepseek AI ने भी ग्लोबल मार्केट में हलचल मचा दी थी। इसके लॉन्च के बाद से टेक दिग्गज NVIDIA के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिससे एआई के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ गई है।

Grok 3 के लॉन्च के साथ एलन मस्क ने एआई टेक्नोलॉजी (AI Technology) में एक नई दिशा दिखाने की कोशिश की है, और इसका असर आगे आने वाले महीनों में साफ नजर आने वाला है।