Punjab

Punjab: मान सरकार का युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान जारी, फरीदकोट में अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

पंजाब
Spread the love

Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई, लोगों ने CM मान का किया धन्यवाद

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार पंजाब को रंगला पंजाब (Rangla Punjab) बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब से नशे को पूरी तरह से खत्म करने में लगे हुए हैं। इसके लिए मान सरकार (Mann Government) राज्य में युद्ध नशों विरुद्ध अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) जनसहयोग के साथ नशे के खात्मे तक इस लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया है।

ये भी पढे़ंः Punjab: नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार के अभियान को मिल रही है अपार सफलता

Pic Social Media

इसी अभियान के तहत फरीदकोट पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि फरीदकोट पुलिस, उपमंडल मजिस्ट्रेट कोटकपूरा और कार्य साधक अधिकारी नगर कौंसिल कोटकपूरा द्वारा कोटकपूरा शहर में अवैध कब्जों और नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की है।
एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इन कब्जाधारियों में कई कुख्यात नशा तस्कर शामिल हैं, जो नशा तस्करी के धंधे से जुड़े हुए थे। उनके संबंध में विवरण इस प्रकार है:

  1. अल्ला रक्खा पुत्र प्रीत राम, निवासी इंदिरा कॉलोनी, कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 102, दिनांक 06.05.2010, धारा 307, 34 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 36, दिनांक 02.03.2021, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 50, दिनांक 28.03.2019, धारा 379 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
  2. लज्जा पत्नी सिकंदर, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 156, दिनांक 25.07.2024, धारा 126(2), 115(2), 190 बी.एन.एस., थाना सिटी कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 108, दिनांक 04.07.2019, धारा 452, 354, 324, 506 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 146, दिनांक 13.07.2022, धारा 341, 323, 324, 34 आईपीसी, थाना सिटी कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 143, दिनांक 12.07.2022, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा
  3. निशा रानी पत्नी राजन, निवासी इंदिरा कॉलोनी, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 25, दिनांक 08.02.2025, धारा 21(बी), 61, 85 एन.डी.पी.एस. एक्ट
  4. सोना देवी पत्नी बब्बल राम, निवासी मोहल्ला छज्जघर, टिब्बा बस्ती, कोटकपूरा
    मुकदमा नंबर 37, दिनांक 23.02.2025, धारा 21(बी)/61/85 एन.डी.पी.एस. एक्ट, थाना सिटी कोटकपूरा

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के शिक्षकों के दूसरे बैच को CM मान ने किया रवाना, 2 सप्ताह फिनलैंड में होगी ट्रेनिंग

सीएम मान के दिशा-निर्देश पर युद्ध नशों विरुद्ध अभियान

फरीदकोट एस.एस.पी. डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे युद्ध नशों विरुद्ध अभियान और डी.जी.पी. गौरव यादव के मार्गदर्शन में फरीदकोट पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।

189 नशा तस्कर हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि बीते 2 सप्ताह में फरीदकोट पुलिस ने 189 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें 21 बड़े तस्कर शामिल हैं। इसके साथ ही, पिछले 7 महीनों में नशा तस्करों की लगभग 4 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक मूल्य की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है। कोटकपूरा एस.डी.एम. वरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि यह जगह नगर परिषद की थी, जिस पर इन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। कार्य साधक अधिकारी द्वारा इन्हें दो बार नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन कब्जाधारियों द्वारा जगह खाली न करने के कारण प्रशासन को बुलडोजर कार्रवाई की।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

लोगों ने सीएम मान का किया धन्यवाद

इस मौके पर कोटकपूरा के निवासियों ने पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का धन्यवाद किया और जिला प्रशासन व पुलिस के इस कदम की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ की गई यह कार्रवाई सराहनीय है। इस मौके पर लोगों ने पंजाब सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि मान सरकार नशे के खात्मे के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नशे के शिकार लोगों का इलाज करवाकर उनके पुनर्वास में पूरी सहायता की जाएगी।