Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। बता दें कि 13 साल के इंतजार के बाद, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के बीच प्रमुख छपरौला रोड पर बनने वाला रेलवे ओवरब्रिज (ROB) आखिरकार चालू हो गया है। इस ब्रिज के चालू होने से यातायात (Traffic) में सुधार होगा और लाखों लोगों को घंटों जाम में फंसने से अब निजात मिल सकेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida से दिल्ली जाने वाले अब जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति

आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ने वाले छपरौला रोड पर शनिवार को रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही इस पर यातायात (Traffic) की रफ्तार शुरू हो गई। अब गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद जाने वाले लोग फाटक पर घंटों जाम में खड़े होने से बच सकेंगे। इस ओवरब्रिज के निर्माण का इंतजार करीब 13 साल से था, जो अब पूरा हुआ है।
निर्माण की यात्रा और अड़चनें
छपरौला फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (Railway Overbridge) के निर्माण की शुरुआत 2012-13 में हुई थी, जब भारतीय रेलवे और राज्य सरकार के बीच इस प्रोजेक्ट के लिए समझौता हुआ था। इस ओवरब्रिज की कुल लागत 84.43 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 38.25 करोड़ रुपये रेलवे को और 46.18 करोड़ रुपये राज्य सरकार को देना था। रेलवे ने 2019 में ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा अप्रोच रोड न बनाने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने एक नई पॉलिसी के तहत दो-लेन ओवरब्रिज का पूरा निर्माण कराने का निर्णय लिया। अंततः अब इस परियोजना को पूरा किया गया है और शनिवार से यहां वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हालांकि, ओवरब्रिज पर कुछ छोटे कार्य बाकी हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।
अब सीधे GT रोड तक पहुंचेगा ग्रेटर नोएडा वेस्ट
इस ओवरब्रिज (Overbridge) के चालू होने के बाद, अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) से लोग आसानी से गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और जीटी रोड के जरिए सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ सहित कई अन्य शहरों में जा सकेंगे। पहले छपरौला रेलवे फाटक पर जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहते थे, और जाम से बचने के लिए वे शाहबेरी और दादरी के लंबे रास्तों का सहारा लेते थे। अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी और लोग जल्द अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: डॉगी रखने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ लें
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
छपरौला रोड (Chhapraula Road) पर ट्रैफिक का दबाव हमेशा अधिक रहता था, खासकर बड़े वाहनों के चलते यहां अक्सर लंबा जाम लग जाता था। फाटक बंद रहने के कारण ट्रेनों के पास होने के वक्त जाम कई किलोमीटर तक फैल जाता था। लेकिन अब ओवरब्रिज के चालू होने से इस जाम की समस्या का समाधान होगा और यातायात की रफ्तार तेज होगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लोगों की यात्रा भी आरामदायक हो जाएगी।