Punjab

Punjab: CM मान की बड़ी पहल, अमृतसर-लुधियाना और जालंधर में बनेगी विश्व स्तरीय सड़कें

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब की सड़कों का होगा कायाकल्प, वित्त मंत्री चीमा ने दी अहम जानकारी

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हर क्षेत्र में खूब विकास हो रहा है। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) राज्य में कनेक्टविटी को बेहतर करने पर भी विशेष जोर दे रही है। इसी के तहत पंजाब में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, खराब सड़कें दुरुस्त हो रही हैं, जिससे लोग आसानी से आवागमन कर सकें। इसी क्रम में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा (Advocate Harpal Singh Cheema) ने राज्य के शहरों में विश्व स्तरीय सड़कें और गलियां विकसित करने की एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पहल पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक पहल है, जिसके पहले चरण में तीन बड़े शहर अमृतसर (Amritsar), लुधियाना और जालंधर (Jalandhar) को सेलेक्ट किया गया है। ये तीनों शहर बहुत ही जल्द 140 करोड़ रुपये से अधिक की इस परियोजना के तहत अपनी 42 किलोमीटर लंबी प्रमुख सड़कों और गलियों को डिज़ाइन किए गए शहरी स्थानों में तब्दील होते देखेंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab स्वास्थ्य मंत्री की सख्त कार्रवाई, सिविल सर्जन और SMO को शो-कॉज नोटिस

Pic Social Media

हरपाल सिंह चीमा ने दी बड़ी जानकारी

आपको बता दें कि पंजाब भवन (Punjab Bhawan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस परियोजना की सफलता पर विश्वास जाहिर करते हुए बताया कि इसके परिणामों और जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर इसे पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत चार प्रमुख गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई है, जो शहर की सड़कों के स्वरूप को नया आकार देंगी। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए, सड़क की समान चौड़ाई सुनिश्चित करने और बार-बार होने वाले नुकसान को खत्म करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करते हुए सड़कों को व्यापक रूप से डिज़ाइन किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लैंडस्केपिंग के जरिए से आकर्षक फुटपाथों का होगा निर्माण

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने बताया कि मान सरकार के इस पहल के तहत धूल प्रदूषण को रोकने के लिए लैंडस्केपिंग के जरिए से आकर्षक फुटपाथों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि स्ट्रीट लाइट्स, बस स्टॉप और पानी सप्लाई लाइनों जैसी सेवाओं को यातायात और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के लिए पुन: व्यवस्थित किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में जवाबदेही और दीर्घकालिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से एक मजबूत रखरखाव योजना को शामिल किया गया है, जिसके तहत सड़कों के विकास का ठेका लेने वाले ठेकेदार अगले दस वर्षों तक संबंधित परियोजना की देखभाल सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM भगवंत मान ने तख्त श्री केसगढ़ साहिब में टेका मत्था

तीन चरणों में शुरू होगी यह पहल

उन्होंने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल तीन अलग-अलग चरणों में शुरू होगी। पहला चरण डिज़ाइन पर केंद्रित होगा, जिसके तहत शीर्ष शहरी योजनाकारों और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा 4 महीने के अंदर विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके दूसरे चरण में 8 महीने की निर्माण अवधि होगी, जिसमें प्रमुख निर्माण एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक इन डिज़ाइनों को साकार करेंगी। इस योजना के आखिरी चरण में आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से नियमित मशीनरी सफाई के साथ-साथ निर्माण एजेंसियों द्वारा एक दशक तक रखरखाव की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित किया जाएगा।

इस परियोजना के लिए अमृतसर, लुधियाना और जालंधर की सड़कों का चयन बहुत सोच-समझकर किया गया है।

अमृतसर में मजीठा रोड (फोर एस चौक से गुरु नानक अस्पताल तक) – 3 किमी,
अमृतसर कैंट रोड (कैंट चौक से कचहरी चौक से रतन सिंह चौक तक) – 1.5 किमी,
रेस कोर्स रोड (दसौंधा सिंह रोड से लॉरेंस रोड से कूपर रोड तक) – 3 किमी,
कोर्ट रोड (रियाल्टो चौक से क्वीन रोड तक) – 1 किमी,
हाल गेट के बाहर शुभम रोड (सर्कुलर रोड जो सभी गेटों को जोड़ती है) – 7 किमी,
गोलबाग रोड (हाथी गेट चौक से भगवान परशुराम चौक से कुश्ती स्टेडियम से हाल गेट तक) – 1.5 किमी और जी.टी. रोड (भंडारी से हाल गेट तक) – 0.5 किमी सहित कुल 17.5 किमी लंबी सात सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा।

लुधियाना की परियोजना क्षेत्र 12.4 किलोमीटर की होगी, जिसमें पुरानी जी.टी. रोड (शेरपुर चौक से जगराओं पुल) – 6.5 किमी, चौड़ा बाजार (क्लॉक टॉवर से) – 1.7 किमी, और घुमार मंडी रोड (फव्वारा चौक से आरती सिनेमा तक) – 4 किमी जैसी सड़कें शामिल हैं।

जालंधर में 12.3 किलोमीटर लंबी सड़कों का होगा कायाकल्प

जालंधर में 12.3 किलोमीटर लंबी सड़कों का कायाकल्प होगा, इनमेंएच.एम.वी. रोड (मकसूदा चौक से जेल चौक) – 3.4 किमी
मॉडल टाउन मेन रोड (गुरु अमरदास चौक से मॉडल टाउन टी-जंक्शन चौक और चुनमुन चौक से मॉडल टाउन टी-जंक्शन चौक
पठानकोट रोड (पुरानी सब्जी मंडी चौक से पठानकोट चौक) – 2.3 किमी
आदर्श नगर रोड और टांडा रोड (जेल चौक से पठानकोट रोड वाया पुराना शहर) – 1.4 किमी
मॉडल टाउन टी-जंक्शन से शिवानी पार्क एग्जिट) – 2 किमी, और नक़ोदर-जालंधर रोड (वडाला चौक से नक़ोदर चौक) – 3.2 किमी शामिल हैं।