Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर के फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर के पसीने छुड़ा दिए!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West की सोसायटी निराला ग्रीनशायर(Nirala Greenshire) के फ्लैट खरीदारों ने आज बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भारी संख्या में फ्लैट खरीदार बिल्डर के सेल्स ऑफिस पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। फ्लैट खरीदार रजिस्ट्री की मांग को लेकर आवाज़ बुलंद कर रहे थे। बिल्डर की नाफरमानियों के खिलाफ सोसायटी के लोगों ने बैनर पोस्टर के साथ फ्लैट के सामने भी पोस्टर लहराए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 स्थित निराला ग्रीनशायर सोसाइटी निवासियों का मानना है कि सोसाइटी में कई कमियां हैं जिसको दूर करने के लिए बिल्डर प्रबंधन से कई बार निवेदन किया गया लेकिन बिल्डर कुछ भी नहीं सुन रहा। बिल्डर अपनी मनमानी पर अड़ा हुआ है। बिल्डर फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं करवा रहा, सोसाइटी का रखरखाव नहीं कर रहा सही तरीके से। निवासियों ने एक ज्ञापन पुलिस उप निरीक्षक बृजपाल सिंह को दिया।

सोसाइटी निवासियों ने बताया कि अमिताभ कांत कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद उम्मीद जगी थी कि अटकी हुई रजिस्ट्री अब जल्दी शुरू होगी लेकिन रजिस्ट्री करवाने के लिए बिल्डर कोई कदम नहीं उठा रहा है। बिल्डर द्वारा कूड़े का निस्तारण सही तरीके से नहीं किया जाता। टावर के बेसमेंट में खुले में कूड़ा रखा जाता है जिसके बदबू से सभी सोसाइटी निवासी परेशान रहते हैं।