Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान.. नहीं तो कटेगा 5000 का चालान

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लगभग सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाने का काम पूरा हो गया है। जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उनमें से अधिकतर 15 साल की समय सीमा पूरी कर चुकी है। बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर 5000 रुपये जुर्माने (Fines) का नियम है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अब 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम..नहीं मिलेगा जाम!

Pic Social Media

परिवहन विभाग (Transport Department) के मुताबिक जिले में लगभग 9 लाख वाहन पंजीकृत है। इनमें से 7,525 वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग गई है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा (Dr. Siyaram Verma) ने बताया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य है। बीते साल तक पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की रफ्तार धीमी पड़ गई थी लेकिन सख्ती बढ़ाने के साथ ही लोगों ने इसका पालन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि इसका असर है कि अब अधिकतर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग गई है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फायदे

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के फायदे इन प्लेट्स को एल्यूमिनियम (Aluminum) से बनाया जाता है। जिन पर एक होलोग्राम भी लगा होता है जो प्रीमियम आधारित होता है। एक प्रकार के स्टीकर की तरह दिखाई देने वाले होलोग्राम के अंदर वाहन की पूरी जानकारी होती है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट पर सुरक्षा के लिए यूनिक लेजर कोड (Laser Code) भी प्रिंट होता है।

इसे कॉपी कर नकली प्लेट नहीं बना सकता

इसमें हर वाहन (Vehicle) के लिए अलग कोड दिया जाता है। इसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता। इस प्लेट की सबसे बड़ी खासियत होती है कि अगर यह एक बार टूट जाए तो फिर इसे जोड़ा नहीं जा सकता है। इसके साथ ही इस प्लेट को काफी अलग तरीके से बनाया जाता है जिससे कोई भी इसे कॉपी कर नकली प्लेट नहीं बना सकता है

इसी कारण वाहन की सुरक्षा बढ़ जाती है। और यह चोरी और इसका गलत उपयोग भी नहीं किया जा सकता। अगर कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाए। तो ऐसे में कार में लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन के मालिक सहित सभी जानकारी मिल जाती है।

आपको 2 पोर्टल पर है बुकिंग की सुविधा

बता दें कि 2 पोर्टल पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) बुक कराने की सुविधा है। इसमें www.bookmyhsrp.com और www.makemyhsrp.com शामिल है। इन पोर्टल पर अलग-अलग कंपनियों के वाहन के लिए नंबर प्लेट लोग बुक करा सकते है। यदि नंबर प्लेट टूट गई है या कोई अन्य दिक्कत है तो इन पोर्टल पर इसके लिए आवेदन कर सकते है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना है। जो व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएगा, उसे किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। वाहन में घर बैठे नंबर प्लेट लगवाने की सुविधा भी है। इसके लिए अलग सुविधा शुल्क चुकाना होगा।