Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में नौवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी (Society) में छोटी-सी गलती से नौवीं मंजिल पर भीषण आग (Big Fire) लग गई। इस घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। बता दें कि आग की चपेट में आने से फ्लैट (Flat) की बालकनी (Balcony) में रखा जरूरी सामान जलकर राख हो गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों..शाहबेरी पर नया अपडेट पढ़ लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी (Cherry County) के टॉवर ए-1 का है। जिसमें पवन गोयल चेरी काउंटी के टॉवर ए-1 (Tower A-1) के फ्लैट नंबर 902 में किराये पर रहते हैं। सोसायटी निवासी अभय जैन ने कहा कि बालकनी में वाशिंग मशीन रखी थी और रेलिंग पर कपड़े सुखाने के लिए डाले हुए थे। इसी दौरान, उनके फ्लैट के ठीक ऊपर 10वीं मंजिल पर वेल्डिंग का कार्य चल रहा था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी वाशिंग मशीन पर गिरी, जिससे शाम के समय करीब 4 बजे आग लग गई।

बता दें कि आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के सुरक्षाकर्मी और मेंटेनेंस विभाग (Maintenance Department) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। लेकिन उस समय फ्लैट बंद था, इसलिए कर्मचारियों को ताला तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा। फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर कुछ ही मिनटों में पूरी तरह काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ेंः Summer Vacation: दिल्ली में बच्चों की छुट्टियों की तारीख़ तय..नोएडा-ग्रेटर में कब?
इस दौरान फायर विभाग (Fire Department) को भी सूचना दी गई थी, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने कहा कि फ्लैट बंद होने के कारण आग ने बालकनी के सामान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अधिकतर वस्तुएं जलकर राख हो गईं।