Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी मार्ग पर चलने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते स्थानीय लोगों को अभी लंबे समय तक ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की परेशानी झेलनी पड़ेगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने दावा किया था कि 20 दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन काम की धीमी रफ्तार से यह दावा अब असंभव नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि सड़क (Road) चौड़ीकरण में अब करीब दो महीने का समय लग सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida: FIITJEE के खिलाफ अभिभावकों का हंगामा, रिफंड की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) के चौड़ीकरण का कार्य 25 मार्च से शुरू हुआ है, लेकिन मौके पर मजदूरों की बेहद कम संख्या देखी जा रही है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के एंट्री गेट पर महज 25 मजदूर काम करते नजर आए। अधिकारियों के मुताबिक सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण भी साथ में किया जा रहा है, जिससे काम में अतिरिक्त समय लग रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि क्रॉसिंग रिपब्लिक तक दोनों ओर चौड़ीकरण और नाला निर्माण जारी है।
सोसायटी के लोगों को लगाना पड़ रहा 6 किलोमीटर का चक्कर
शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) पर स्थित बालाजी एन्क्लेव और वृंदावन गार्डन सोसायटी (Vrindavan Garden Society) के गेट फिलहाल बंद कर दिए गए हैं, जिससे करीब 20 हजार की आबादी को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आकाश और नसीम का कहना है कि पहले जहां उन्हें नोएडा, ग्रेटर नोएडा या गाजियाबाद जाने के लिए केवल 500 मीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, अब 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
सिर्फ 3 मीटर चौड़ा रास्ता, हर रोज लग रहा जाम
गोलचक्कर से लेकर क्रॉसिंग रिपब्लिक तक शाहबेरी मार्ग (Shahberi Road) की मौजूदा चौड़ाई केवल 3 मीटर है। एक ही लेन की सड़क होने के कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। ऊपर से दोनों तरफ से एंट्री गेट बंद होने के कारण ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर एक तरफ की सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया जाए, तो जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो सकती है।
विरोध में उतरे निवासी
वहीं बालाजी एन्क्लेव सोसायटी (Balaji Enclave Society) के निवासियों ने शुक्रवार रात सड़क पर जाम लगा दिया। बता दें कि, एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल से दिखाकर वापस लौट रहा था, लेकिन एंट्री गेट पर उसे रोक दिया गया। इससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ और बेरिकेड खोलकर उन्हें सोसायटी में जाने दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Summer Vacation: दिल्ली में बच्चों की छुट्टियों की तारीख़ तय..नोएडा-ग्रेटर में कब?
अथॉरिटी का दावा- काम तेजी से हो रहा है
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के महाप्रबंधक परियोजना ए.के. सिंह (A.K. Singh) के मुताबिक शाहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का काम तेज गति से किया जा रहा है। तय समयसीमा के अंदर इसे पूरा करने का प्रयास जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि काम पूरा होते ही लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।