Weather Update

Weather Update: Delhi-NCR वाले अगले 3 दिनों के लिए मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Weather Update: दिल्ली-NCR वाले लोगों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, हो जाइए सावधान

Weather Update: दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) और आस पास के इलाकों का मौसम हर सप्ताह बदल रहा है। कभी भयंकर गर्मी और लू (Heatwave) लोगों का हाल बेहाल कर रही है तो कभी आंधी और बारिश की फुहारें गर्मी से राहत दिला रही है। पिछले हफ्ते हुई हल्की बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई थी तो अब फिर से तीन दिन के लिए लू वापसी कर रही है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार इससे तापमान में इजाफा होगा और गर्मी से लोगों को परेशान होना पड़ेगा। ऐसा 16 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा। इससे तापमान भी 40-42 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वालों..शाहबेरी पर नया अपडेट पढ़ लीजिए

Pic Social Media

नीचली सतह पर चलेगी तेज हवाएं

आपको बता दें कि पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के 2 से 3 दिन बाद मैदानी इलाकों में निचली सतह पर तेज गर्म हवाएं चलेंगी। इससे चढ़ते पारे पर ब्रेक लगेगा और तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। यह राहत 20 से 21 अप्रैल के बीच देखने को मिलेगी। बता दें कि पिछले सप्ताह चली आंधी और हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

धूप से बढ़ेगी और गर्मी

रविवार और सोमवार से ही तापमान में बढ़ोतरी शुरू हुई और तेज धूप गर्मी का अहसास फिर से होने लगा। इस कारण से सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री से अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

तीन दिन चलेगी हीट वेब

बता दें कि आज 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं 16 से 18 तक तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान तापमान 40-42 डिग्री रहेगा और मौसम विभाग ने इन तीन दिनों के लिए हीट वेव (लू) चलने की संभावना भी जताई है।

ये भी पढ़ेंः Delhi University: DU की एक प्रिंसिपल ने क्लासरूम की गोबर से पुताई की..वजह जान होंगे हैरान

इन राज्यों में चलेगी लू

मौसम विभाग (IMD) ने यूपी (UP), राजस्थान (Rajasthan), पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश (MP) के कुछ हिस्सों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज़्यादा लू चलने की आशंका है, जहां 16 से 18 अप्रैल तक भीषण लू चलने का अनुमान है। वहीं आज 15 अप्रैल को भी कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। 16 से 18 अप्रैल के बीच पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी लू चलने की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में 15 अप्रैल से गर्मी का असर दिखने लगेगा, जहां तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है।