Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सोम बाज़ार से शनि बाज़ार तक सब्ज़ी-फल ख़रीदने वालों के लिए बड़ी खबर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फल-सब्जी खरीदने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

Greater Noida: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सड़कों के किनारे अब सब्जी और फल नहीं मिलेगा। सड़के के किनारों पर लगने वाले रेहड़ी-पटरीवालों को हटाया जाएगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण (UPSIDA) ने एक नई योजना बनाई है। इसके तहत रेहड़ी-पटरीवालों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि UPSIDA तीन सेक्टरों के इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में वेंडर जोन (Vendor Zone) बनाएगा, जिसकी सहायता से वेंडरों (Vendors) को एक चिह्नित जगह मिलेगी। इसका प्रस्ताव मुख्यालय के पास भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः School Fee: फीस बढ़ोतरी का विरोध करने पर दिल्ली के नामी स्कूल ने बच्चे को किया प्रताड़ित!

Pic Social Media

इन सेक्टरों के लोगों को होती है समस्या

यूपीसीडा (UPSIDA) के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) एनके जैन के अनुसार यूपीसीडा के अधीन साइट-4, साइट-5, साइट-बी, सी और ईपीआईपी है। इस क्षेत्र में 5 हजार से ज्यादा इंडस्ट्रीज हैं, जिसमें काफी संख्या में लोग काम करते हैं। ऐसे में आम नागरिक और वर्करों को रहात देने के लिए 55 लाख रुपये से 4 पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) तैयार किए जा चुके हैं। इन इंडस्ट्रीज के बाहर रोड पर लोगों के खाने के लिए ठेली लगती हैं, जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। कई जगहों पर रेहड़ीवालों की वजह से जाम की समस्या बढ़ जाती है। इस समस्या को हल करने के लिए यूपीसीडा के अधीन आने वाले इंडस्ट्रियल सेक्टरों (Industrial Sectors) में वेंडर जोन विकसित किया जाएगा। इस वेंडर जोन में सभी रेहड़ी-पटरी वालों को नया ठिकाना मिलेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

वेंडर जोन के जगह हुई फाइनल

उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर साइट 4, साइट सी और साइट 5 एरिया में औद्योगिक इकाइयों की संख्या अधिक है। इस एरिया में वेंडर जोन तैयार किया जाएगा। इसके लिए जगह तय कर ली गई है। इसका एस्टीमेंट बना दिया गया है। प्रस्ताव तैयार करके शासन स्तर को भेज दिया गया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा।

ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा में कटा 38,500 का चालान..वजह भी जान लीजिए

पार्किंग की भी होगी व्यवस्था

इस क्षेत्र में बढ़ते उद्योग को देखते हुए वाहनों के पार्क के लिए कोई स्थान तय नहीं है। ऐसे में ट्रक व वाहन चालक रोड पर गाड़ी को खड़ा कर देते थे। इस समस्या को देखते हुए ट्रेकवे लेन बनाने का निर्णय लिया गया है। पहले चरण में औद्योगिक सेक्टर साइट सी और साइट 5 एरिया में ट्रक वे लेन पार्किंग तैयार की जाएगी। साइट 5 में रोड नंबर एक और साइट सी में गुलिस्तानपुर वाली रोड पर पार्किंग लेन बनेगी। जिसमें 40-40 ट्रक खड़े हो सकेंगे।