Greater Noida: श्रीराधा स्काई गार्डन में फ्री मेडिकल कैंप

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी(Greater Noida West) श्री राधा स्काई गार्डन(Shri Radha Sky Garden) में एक महत्वपूर्ण मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप  कैलाश हॉस्पिटल द्वारा संचालित किया गया था,

जिसमें श्री दिनेश मिश्रा जी(समाज सेवी) और श्री संदीप शर्मा जी(सांसद प्रतिनिधि) ने अहम भूमिका निभाई। इस कैंप में 250 से 300 निवासी शामिल हुए।

कैंप में निवासियों को मुफ्त हेल्थ चेकअप की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसमें उनकी विभिन्न स्वास्थ्य पैरामीटर जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल और आंतरिक रोगों की जांच की जाती है। यह एक महत्वपूर्ण पहल थी जो हमारी सोसाइटी के निवासियों के लिए स्वास्थ्य देखभाल के महत्वपूर्ण मान्यताओं को प्रोत्साहित करने का एक बड़ा कदम था।

डूबने वाले बच्चे के परिजनों श्री राजन मिश्रा जी (T16/1205) के साथ परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की। सांसद जी ने बच्चे को डूबने से बचाने वाले.

1. श्रीमती डाक्टर रूपाली गुप्ता जी(T4/204)

2. श्री अशोक पांडेय जी(T8/1202)

3. श्रीमती श्वेता पाराशर जी (T6/401)

4. श्री अक्षय मेहरा जी(T8/1804)

को सम्मानित किया। बता दें कि श्रीमती डाक्टर रूपाली गुप्ता जी ने पूल में डूबे बच्चे को सीपीआर देकर बचाने में अहम भूमिका निभाई।

साथ ही साथ माननीय सांसद श्री महेश शर्मा जी ने ना सिर्फ कार्यक्रम में शिरकत की बल्कि सोसाइटी के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक एवं महिलाओं के साथ मंच साझा किया। जितेंद्र शर्मा ने मंच का संचालन किया। क्षेत्र की समस्याओं का ज्ञापन बनाने में वीरेन्द्र कुमार तिवारी (T1/204) का भी बड़ा योगदान रहा।

जनसंवाद में सोसायटी के लोगों ने सोसायटी के साथ क्षेत्रीय समस्याओं से भी अवगत कराया। ग्रेनो वेस्ट में लगने वालेजाम की समस्या का संज्ञान लेते हुए सांसद जी ने किसान चौक पर जल्द अंडरपास बनाए जाने का आश्वासन दिया है। सोसायटी निवासियों ने बताया कि सांसद जी के सम्मुख फ्लैट रजिस्ट्री, ग्रेनो वेस्ट मै मेट्रो संचालन, पर्यावरण संरक्षण समेत सुरक्षा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते देश व प्रदेश सरकार विकास के पथ पर अग्रसर है।

डॉक्टर डे पर मौजूद सोसाइटी के निवासी डॉक्टर्स का भी सांसद जी ने सम्मान किया.

1. श्री डॉक्टर पवन वर्मा जी (T4/804)

2. श्री डॉक्टर वरुण गुप्ता जी (T4/204)

आखिर में सांसद जी ने अपने 35 साल पुराने मित्र जिनके साथ सांसद जी ने अपने जीवन की शुरुआत की थी, श्री चौधरी राजवीर सिंह जी (T4/704) के घर जा कर उनके परिवार के साथ एक शिष्टाचार भेट करी और फिर सारे मौजूदा निवासियों से सोसाइटी और क्षेत्रीय समस्याओं का ज्ञापन लिया और यह आश्वासन दिया कि सारी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

इस पूरे कार्यक्रम के लिए श्री राधा स्काई गार्डन निवासियों श्री डीके सिंह जी (पहल फाउंडेशन अध्यक्ष), श्री मुकेश चौहान,  श्री दीपक यादव का धन्यवाद अदा किया गया।

READ: Shri radha sky garden-Noida Extension- Protest, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News