Traffic Update: Metro स्टेशन..अब टिकट-भीड़ की नो टेंशन

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी मेट्रो से रोजाना सफर करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड नहीं है और आपको टोकन के लिए लंबी लाइन में लगना होता था, उससे आपको छुटकारा मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Traffic Update:ग्रेटर नोएडा से नोएडा 52 मेट्रो जाना और भी आसान

pic-social media

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने नेटवर्क की यात्रा को और आसान बनाने के लिए और परेशानी से मुक्त कराने के लिए डेडीकेटेड मोबाइल एप DMRC को लॉन्च किया है। इस एप की मदद से आप आसानी से क्यूआर कोड से अपने टिकट को बुक कर सकते हैं। जानिए इसके बारे में डिटेल में।

pic-social media

जानिए DMRC ट्रैवल एप से कैसे खरीदें टिकट  

इस नए मोबाइल एप से यात्री सीधे अपने स्मार्टफोन से टिकट को परचेज कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में DMRC Travel एप को डाउनलोड करना होगा। बस आपकी लाइन में लगने वाली कीमती समय की बचत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR अच्छी ख़बर..अब यमुना बैंक पर मेट्रो बदलने की टेंशन नहीं!  

कैसे करें DMRC एप से भुगतान

DMRC Travel एप में आपको अलग अलग पेमेंट मेथड मिल जाएंगे जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI और वॉलेट का समर्थन करता है।

DMRC एप की क्या क्या है खासियत

DMRC Travel एप में एक से बढ़कर एक बहुत सारे लाभ मिलते हैं। ऐप में ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की सूचना और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के जैसी यात्री केंद्रित सुविधाएं मिलती हैं। इसमें यात्री अपना लेनदेन का इतिहास देख सकता है, साथ ही साथ पहले के मूल गंतव्य और वापसी यात्रा के लिए टिकट को फिर से बुक भी कर सकता है।

एप प्लेस्टोर में कब होगा अवलेबल

दिल्ली मेट्रो के अनुसार, पैसेंजर जल्द ही DMRC Travel एप को डाउनलोड कर सकेंगे। ये एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनो प्लेटफार्म में मिल जाएगा। वहीं,बताते चलें कि डीएमआरसी ने पहले ही अपने 60 प्रतिशत से ज्यादा एएफसी गेटों को क्यूआर कोड स्कैनर के साथ अपग्रेड कर लिया है और शेष को भी एक दो महीने के अंतराल में कवर करने का लक्ष्य है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi