Property का नया हॉट स्पॉट बना ग्रेटर नोएडा..90 दिन में बिके 3000 फ्लैट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) प्रापर्टी का हॉट-स्पॉट बन गया है। जहां बीते तीन ही महीने में तीन हजार से भी ज्यादा फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है। यानी हर महीने एक हजार से अधिक फ्लैटस् की रजिस्ट्री हुई है। जिससे कि जीएनआईडीए विभाग (GNIDA Department) को काफी फायदा हुआ है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने जानकारी दी कि दिवाली तक रजिस्ट्री का आंकड़ा 6 हजार पर पहुंचने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Noida निठारी कांड..D-5 की ‘सफेद’ कोठी का ‘काला’ सच पढ़िए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida..आपकी जान से खिलवाड़ कर रहा है बिल्डर!
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIDA) के अधिकारियों के अनुसार 26 जुलाई से अब तक 3016 खरीदारों के नाम पर फ्लैटों की रजिस्ट्री किए गए गए हैं। इसके साथ ही कहा कि दिवाली तक घरों की बिक्री तेजी से बढ़ने का वाली है। GNIDA के बयान में बताया गया कि रजिस्ट्रेशन विभाग ने 86.16 करोड़ रुपए की कमाई की है। प्राधिकरण ने नवंबर महीने में दिवाली तक 6000 फ्लैटस् का पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है। GNIDA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनजी रवि कुमार के मुताबिक प्राधिकरण ने नवरात्रि के अवसर पर खरीदारों की सुविधा के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया।
विशेष शिविरों का आयोजन
अधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि प्राधिकरण परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में खरीदार इसका लाभ उठा रहे हैं। यहां सिर्फ बुधवार के दिन ही 150 से ज्यादा फ्लैट का पंजीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि घर खरीददारों की सुविधा के लिए प्राधिकरण आने वाले दिनों में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रखेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi