Unitech के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida:
यूनिटेक के प्रोजेक्टों में फंसे बायर्स के लिए खुश कर देने वाली ख़बर है। यूनिटेक (Unitec) के प्रोजेक्टों का अब इंतजार खत्म होने वाला है। प्रोजेक्ट में दिसंबर से फिर से काम शुरू हो सकता है। टेंडर का आवेदन करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों को दिवाली के बाद वर्क ऑर्डर लेटर जारी होने की तैयारी है। साथ ही अगले 15 दिनों में इन्हें कुछ एडवांस रकम भी कंस्ट्रक्शन के लिए भेज दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस..टाइमिंग नोट कर लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi मेट्रो की हैरान करने वाली तस्वीर..मेट्रो के अंदर लात-घूसे
यूनिटेक के प्रोजेक्टों में जिले में 15 हजार से ज्यादा बायर्स करीब 13 सालों से अधर में फंसे हुए हैं। प्रोजेक्टों का काम रुक जाने के कारण से 2019 में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने यूनिटेक ग्रुप (Unitech Group) का बोर्ड भंग करते हुए नए बोर्ड के गठन का आदेश दिया था। कोरोना काल के बाद 2022 से यह बोर्ड एक्टिव है। फिलहाल स्थिति यह है कि पिछले कई महीने से टेंडर जारी होने की प्रक्रिया चलाई जा रही थी। अलग-अलग कार्यों के टेंडर जारी हो गए थे। इनमें 49 कार्यों के टेंडर फाइनल होने के बाद सप्रीम कोर्ट में मंजूरी के लिए भेजे गए थे, जिन्हें कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। अब इन्हें वर्क ऑर्डर जारी करने की तैयारी चल रही है। अब दिसंबर से काम शुरू हो सकता है।

विकल्प बदलने के लिए खुला ऑप्शन

यूनिटेक के बायर्स के लिए यूनिटेक ग्रुप डॉट कॉम वेबसाइट बनाई गई थी। इस पर तमाम बायर्स ने अपना पैसा वापस लेने का विकल्प भरा था। अब इसके लिए रिफंड वापसी का ऑप्शन बदलने के लिए भी विकल्प खुल गया है। जिन बायर्स ने पैसा वापस लेने का विकल्प भरा था, वह अब उसमें बदलाव कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब 300 से ज्यादा लोग इस विकल्प में बदलाव कर चुके हैं।

इन परियोजनाओं में शुरू होंगे काम

सेक्टर-117 स्थित यूनिहोम्स फेज-1, 2 और गार्डन फेज-3 के बाहरी ड्रेनेज और एसटीपी का निर्माण कार्य होना है। सेक्टर-96-97-98 के अंबर, विलोज और बरगंडी सहित सेक्टर-113 की परियोजनाओं के सिविल स्ट्रक्चर और फिनिशिंग का काम पूरा किया जाना है। ग्रेनो वर्व और हैबिटेट कॉर्नर के आंतरिक कार्यों के अलावा दूसरे अधूरे कार्य भी शामिल हैं। पहले चरण में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलावा गुरुग्राम और भुवनेश्वर की परियोजनाएं भी शामिल हैं।

इस तरह करना होना बायर्स को पेमेंट

नए बोर्ड की ओर से जारी पेमेंट प्लान के मुताबिक अगर कोई परियोजना नौ माह में पूरी हो रही है तो उसके बकायेदारों को 50 और 45 प्रतिशत राशि दो किश्तों में जमा करनी होगी। अगर परियोजना के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 12 महीने का समय लगता है तो बकायेदारों को 35, 30 और 30 फीसदी रकम तीन किस्तों में रकम जमा करनी होगी। वहीं, 18 माह में पूरी होने वाली परियोजना के लिए चार किस्तों और 24 माह में पूरी होने वाली परियोजना के लिए बकायेदारों को 15 और 10 प्रतिशत की सात किस्तों में रकम जमा करनी होगी। बकाएदार बायर्स को उनके प्रोजेक्ट के अनुसार पेमेंट प्लान का शेड्यूल भेजा गया है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi