चिल्ला एलिवेटेड रोड से कहां के लोगों को फ़ायदा..पढ़िए

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मयूर विहार (Mayur Vihar) फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक बनने वाली 5.96 किमी लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) के लिए टेंडर जारी हो गया है। काफी समय से अधर में फंसे इस प्रोजेक्ट को तीन साल में पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम (Uttar Pradesh Bridge Corporation) की तरफ से 680 करोड़ रुपये का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस एलिवेटेड रोड पर 787 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

आधी धनराशि नोएडा अथॉरिटी और आधी धनराशि यूपी सरकार देगी। इसके बनने से सेक्टर-1 से लेकर 18 तक ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही अक्षरधाम, मयूर विहार आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली के लोग बगैर नोएडा के जाम में फंसे सीधे नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर निकल कर ग्रेटर नोएडा पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 के निवासियों के लिए गुड न्यूज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi में 2 हफ्ते तक जाम..नोएडा से दिल्ली जाने वाले एडवाइजरी पढ़ लें
शहदरा ड्रेन के साथ बनने वाला यह एलिवेटेड रोड 6 लेन का होगा। चिल्ला एलिवेटेड रोड के प्रोजेक्ट को जून में यूपी कैबिनेट से वित्तीय मंजूरी मिली थी। इसमें 393 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि अपने हिस्से की यूपी सरकार देगी। यह धनराशि आगे भारत सरकार की स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट से 2023-024 में प्रस्तावित की जाएगी।
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने जून-2020 में काम प्रारंभ करवा दिया था। तब से करीब 39 करोड़ रुपये भी अथॉरिटी प्रोजेक्ट में लगा चुकी है। यह टेंडर अथॉरिटी की जगह पर उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने जारी किया है। इस टेंडर से निर्माण एजेंसी जिसका भी चयन होता है, उसे पहले से करवाए गए 39 करोड़ रुपये के काम सौंप दिए जाएंगे। यह धनराशि प्रॉजेक्ट की नई लागत करीब 787 करोड़ रुपये से घटाई जाएगी। एलिवेटेड रोड का काम पहले जून-2020 में 650 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट का शुरू हुआ था। प्रॉजेक्ट में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की वजह से पीडब्ल्यूडी ने यह काम सेतु निगम को सौंप दिया था।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi