पंजाब में युवा वोटरों के लिए अच्छा मौका..चुनाव अधिकारी ने कहा 4 मई तक नई वोट बनवा सकते हैं युवा

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab News: पंजाब में युवा वोटरों के लिए अच्छा मौका है। पंजाब चीफ चुनाव अधिकारी सिबिन सी (Sibin C) आज शुक्रवार राज्य के लोगों के सामने लाइव हुए। सिबिन सी ने स्पष्ट किया कि इस साल चुनाव (Election) प्रक्रिया में 70 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वोटरों (Voters) की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि युवा 4 मई तक नई वोट (New Vote) बनवा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के CM मान की हुंकार.. हम सर्वे में नहीं आते, सीधे सरकार बनाते हैं

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

सिबिन सी (Sibin C) ने सवालों के जवाब देते हुए जानकारी दी कि पंजाब के लोग अभी भी अपनी वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन की आखिरी तारीख पंजाब में 14 मई निर्धारित की गई है। जिसके तहत पंजाब के लोग 4 मई तक अपना नया वोट बनवा सकते हैं।

चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि युवाओं को इसके लिए अपने ब्लॉक लेवल ऑफिसर से संपर्क करना होगा। इसके अलावा युवा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी संपर्क कर सकते हैं। जरूरी डॉक्यूमेंट (Document) पूरे करने के बाद नई वोट को वोटर सूची में जोड़ा जाएगा।

वोटरों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा

चुनाव अधिकारी (Election Officer) कहा कि अगर गर्भवती व छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। हर बूथ पर पुरुष, महिलाओं के अलावा तीसरी लाइन भी होगी। जिसमें गर्भवती और छोटे बच्चों के साथ आने वाली महिलाओं को जगह दी जाएगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़े: चंडीगढ़ से यूपी के लिए समर ट्रेन: 25 अप्रैल से होगी शुरू

चुनाव में 14 हजार के करीब अध्यापक

चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार चुनावों में 25,500 के करीब कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर रखा गया है। लेकिन इसमें भी तकरीबन 14 हजार के करीब अध्यापक हैं। चुनाव आयोग समझता है कि अध्यापकों (Teachers) की ड्यूटी से स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर असर होता है। इसे ध्यान में रखते हुए अगले साल से अध्यापकों की गिनती को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

100 मिनट में शिकायत का होगा निपटारा

सिबिन सी ने बताया कि अभी तक 1600 शिकायतें सी-विजिल एप (C-Vigil App) पर मिल चुकी हैं। जिनमें से 99 प्रतिशत का निपटारा किया जा चुका है। सिबिन सी ने कहा कि लोग इस एप पर उनके लोकसभा क्षेत्र में हो रही नियमों के उल्लंघन की जानकारी दे सकते हैं। इस एप पर 100 मिनट में शिकायत का निपटारा किया जाता है।