विपक्ष पर हरियाणा के CM नायब सैनी का हमला..नेतृत्वविहीन गठबंधन बताया

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने एक बार फिर विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि कहा कि विपक्ष नेतृत्व विहीन गठबंधन है, बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी जैसे नेतृत्व हैं, जिस पर देश और हरियाणा (Haryana) के लोगों को पूरा भरोसा है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढे़ंः मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में तीसरी बड़ी इकॉनमी बनेगा भारत: CM नायब सैनी

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) सेक्टर-13 में संदीप गुप्ता के निवास पर पहुंचे थे। जहां कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने सीएम सैनी का भव्य स्वागत किए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि हरियाणा में जिस तरह से पूर्व सीएम मनोहर लाल ने काम किया। जन-जन उसकी तारीफ करता हुआ दिखाई दे रहा है। मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और परियोजनाओं को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया है। अब यह जिम्मेदारी मैं निभा रहा हूं। जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश में विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव के लिए CM नायब सेनी और खट्टर ने झोंकी ताक़त

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बीजेपी नेता जगमोहन आनंद, शशिपाल मेहता, वीर विक्रम कुमार, दीपक गुप्ता, अमरजीत चावला, बृज गुप्ता, विपिन गुप्ता, सोहन सिंह राणा, रमेश चंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।