देविका होम्स के फ्लैट खरीदार..इंसाफ के लिए पहुंचे प्राधिकरण के द्वार

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West की सोसायटी देविका गोल्ड होम्ज(Devika Gold Homz) बिल्डर के द्वारा की जा रही अनियमितताओं के विरोध में आज भारी संख्या में फ्लैट खरीदार बैनर पोस्टर के साथ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के दफ्तर पहुंचे। और अपनी नाराजगी जाहिर की।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि हमने पिछले दो साल में तीन बार अलग अलग पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को सूचित किया है । परंतु उसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। अब पानी सर के ऊपर से गुज़र  गया है बिल्डर ने प्लांट के दो टुकड़े करके दूसरे बिल्डर ट्राइडेंट को आधा भूखण्ड दे दिया है। और GNIDA के अधिकारी आरटीआई के जवाब में यह लिखकर दे देते हैं कि हमारे रिकॉर्ड में सब ठीक है। हमने प्लॉट देविका बिल्डर को ही दिया है। हमें ट्राईडेंट से कोई मतलब नही। ट्राईडेंट बिल्डर उस पर अपनी मनमर्जी चला रहा है। Gnida द्वारा अनुमोदित मानचित्र के विरुद्ध जाकर प्लॉट के बीचो-बीच दीवार खड़ी कर रहा है। इसलिए हम सब निवासी फिर से एक अच्छी संख्या में Gnida के ऑफिस गुहार लगाने आए हैं।

आशीष आनंद, हिमांशु सक्सेना, अनुराग राय, जनक राज कंबोज ने बताया कि हमने 14 फरवरी 2024 को भी gnida को पत्र के माध्यम से सूचित किया था। परंतु उस पर धरातल पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए कार्यवाही कहां तक पहुंची है इसकी जानकारी के लिए हम सब यहां आए हैं।

श्री अभिषेक जैन,राजेंद्र कुमार, दया मिश्रा, पीयूष, दीपक कुमार ने कहा कि इससे पहले भी हम 25 फरवरी 2024 को  ट्राइडेंट बिल्डर के ऑफिस के बाहर महिलाओं बच्चों समेत धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। परंतु उसके बाद भी  दोनो बिल्डर अपनी दादागिरी कर रहे है। वह हम सबको डरने की कोशिश कर रहे है कि हमारी ऊपर तक पहुंच है। तुम लोग कुछ नहीं कर पाओगे। हम सब निवासी पहले ही अपने बिल्डर देविका के खराब कंस्ट्रक्शन और अपूर्ण प्रोजेक्ट से परेशान है। उसके बाद अब हमारे  मुख्य मार्ग तक आने-जाने का मार्ग भी बंद किया जा रहा है।

Gnida के ceo रवि कुमार ने निवासियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और धैर्यपूर्वक सारी बातों को सुना और समझा  शिकायती पत्र के बारे में संज्ञान लिया, साथ ही अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए और इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही कर सूचित करने को कहा है।