दिल्ली-NCR में भूकंप..एक बार फिर दहशत में लोग

TOP स्टोरी गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

दिल्ली-NCR में सोमवार देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 11.40 मिनट तक आए भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 बताई जा रही है. इसका केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास बताया जा रहा है.

भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी
भूकंप को लेकर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में सूचना दी है. केंद्रे ने X पोस्ट किया है. इसके अनुसा, देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन सीमा के पास जो जमीन से 80 किलोमीटर नीचे था. फिलहाल भूकंप से नुकसान या हताहत होने की जानकारी नहीं आई है.

कुछ दिन पहले भी आया था भूकंप
अभी से कुछ दिन पहले एक भूकंप आया था. इसका केंद्र अफगानिस्तान था. जिसका असर दिल्ली और इस्लामाबाद में भी देखा गया था. 11 जनवरी गुरुवार दोपहर अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 थी. इससे दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्के झटके लगे थे. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भी इसका असर देखा गया था