Traffic Update-दिल्ली से नोएडा जाम..इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली NCR

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

दिल्ली में यमुना में आये जन सैलाब ने अपने जद में पूरे दिल्ली को ले लिया है। यमुना में बढ़े जलस्तर की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी घुस गया है जिसकी वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। हालात ये हैं कि जलभराव की वजह से दिल्ली से नोएडा, जगह- जगह लंबा जाम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: Noida News: पारस टिएरा ..सोसायटी है या समंदर! देखिए वीडियो

ट्रैफिक को देखते हुए नोएडा पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम लगातार अपील कर रही है कि अगले 24 घंटे लोग दिल्ली की ओर सफर करने से बचें। इसलिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस लोगों को उस रास्ते से जाने के लिए बता रही है जिससे लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके।

जाम से बचने के लिए अपनाएं ये रूट

1.- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश करके जाम से बचते हुए घर जा सकेंगे।

2.- यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज-डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परीचौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जा सकेंगे।

हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से यमुना नदी का जलस्तर अपने सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 208.50 के करीब पहुँच गया है। दिल्ली ने आयी बाढ़ की वजह से यहां धारा 144 भी लागू है और बाहर से आने वाले भारी वाहनों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है तो वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से बाढ़ वाले इलाके से दूर जाने की अपील की है हालांकि रेस्क्यू टीम भी पानी में फंसे लोगो को निकालने का काम रही है।

यमुना के बढ़े जलस्तर की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को हो रहा है क्योंकि नोएडा,गाजियाबाद और गुरुग्राम आने और जाने वाले लोगों को घंटों ट्रैफिक में बीतना पड़ रहा है। दिल्ली ने जलभराव की वजह से शहर के अधिकांश जगहों पर दिनभर भारी ट्रैफिक रहा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi