Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! साइबर फ्रॉड का नया तरीक़ा आ गया!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आजकर हर हाथ में स्मार्टफोन पहुंच गया है। दूसरी तरफ यही सोशल मीडिया और और इंटरनेट लोगों की आत्महत्या और अकाउंट भी खाली करने की भी वजह बन रहा है। आपको बता दें कि नोएडा में रोजाना सैकड़ो लोग साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) का शिकार बन रहे हैं। इस समय सेक्सटॉर्शन (Sex torsion) और लोन एप के सबसे ज्यादा परेशान कर रहे हैं। नोएडा में साइबर अपराधियों को देखते हुए पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। लेकिन उसके बाद भी मामले कम नहीं हो रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: मॉल के पास चल रहा था धर्मांतरण का खेल, लड़कियां ही बनाती थीं शिकार

Pic Social Media

लोन देकर बनाते हैं शिकार

सेक्सटॉर्शन और लोन एप के मामले में पुलिस सफलता नहीं पा रही है। इन मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) एफआईआर (FRI) दर्ज कर रही है लेकिन एक्शन नहीं ले पा रही है। कई बार इससे जुड़े जालसाजों के विदेशी कनेक्शन भी होते हैं। आईपी एड्रेस (IP Address) दूसरे शहर का आने पर पुलिस हाथ खड़े कर लेती है। जिसके कारण से इससे जुड़े जालसाज लगातार एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सेक्स टॉरशन (Sex Torture) और लोन एप के जालसाज चीन और नाइजीरिया कनेक्शन कई बार पुलिस की जांच में पता चला है। चाइनीज ऐप से जालसाजी करने वाले कॉल सेंटर खोलकर चाइनीज लोन एप के माध्यम से लोन लेने वाले लोगों को मोबाइल का एक्सेस लेकर फोटो डाटा और अन्य जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोन की किश्त चुकाने देरी हो जाने की बात कह कर ब्याज और जुर्माना भरने की बात धीरे-धीरे डबल कर देते हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..रजिस्ट्री शुरू लेकिन फ़्लैट ख़रीदार ग़ायब!

चीन से होती है मॉनिटरिंग

कई बार जब पीड़ित उनको पैसा नहीं देपाता है तो यही लोग लोन लेने वालों की फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं और फिर करोड़ों रुपए लूट लेते हैं। ब्लैकमेल करते-करते 10 से 20 गुना तक राशि वसूल लेते हैं। इस जालसाजी में मॉनिटरिंग चीन से की जाती है लेकिन नोएडा ग्रेटर नोएडा में बैठकर ठगी करने वालों को उनका हिस्सा कमीशन के रूप में मिलता है। इसके कारण से नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती है।

इस वजह से पकड़ में नहीं आ रहे हैं जालसाज

सेक्सटॉर्शन करने और चाइनीज एप से लोन देकर आतंक मचाने वाले आरोपियों के विटकॉइन के जरिए से लेन-देने की जानकारी पुलिस जांच में पता चला है। इन जालसाजों को चीन से एक यूआरएल उपलब्ध कराया जाता है और इसकी लॉगिन आईडी भी इनको मिलती है। इसी आईडी से जालसाज विदेशी जालसाजों के संपर्क में रहते हैं और आपसी लेनदेन बिटकॉइन से करते हैं। इस वजह से स्थानीय पुलिस इनके मनी ट्रेल को भी नहीं पकड़ पाती है।

जानिए क्या होता सेक्सटॉर्शन?

कैम्ब्रिज डिक्शनरी के मुताबिक, सेक्स्टॉर्शन का अर्थ है कि किसी को कुछ करने के लिए मजबूर करना, विशेष रूप से यौन कार्य करने के लिए। ये उनके बारे में नग्न तस्वीरों को शेयर करने की धमकी देकर, या उनके बारे में यौन जानकारी देने की धमकी देकर किया जाता है। वहीं, एफबीआई ने जानकारी दी है कि ये एक तरीके का अपराध है, जब कोई व्यक्ति किसी की निजी और संवेदनशील सामग्री को शेयर करने की धमकी देता है तो आप उन्हें उसके बदले पैसे नहीं देते हैं या फिर कोई सेक्शुअल डिमांड को पूरा नहीं करते हैं। अगर सीधी बात कहें तो जब कोई व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति को उसका प्राइवेट कंटेंट वायरल करने की धमकी देता है और इसके बदले में कोई डिमांड रखता है तो इसे सेक्सटॉर्शन के अधीन माना जाता है। जैसे किसी के प्राइवेट टाइम के वीडियो या फोटो को किसी दूसरे को भेजने के नाम पर ब्लैकमेल करना भी सेक्सटॉर्शन में ही आता है। ऐसे में आजकल इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं और उनके जरिए लोगों से पैसे लूटे जा रहे हैं।