Delhi देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी ख़बर आ गई

Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे को लेकर अच्छी खबर आ गई है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) को आपस में जोड़ने वाला एक नया एक्सप्रेसवे आंशिक रूप से खोल दिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के मुताबिक, 210 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग का पहला चरण इस साल जून के आखिर तक खुलने की उम्मीद है। दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोलड एक्सप्रेसवे का पहला चरण दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और उत्तर प्रदेश के बागपत को कनेक्ट करेगा जो करीब 32 किलोमीटर की दूरी है।
ये भी पढ़ेंः IMD Rainfall Alert: भीषण गर्मी के बीच इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

Pic Social Media

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय का समय लगभग आधा हो जाएगा। इस समय, यात्री दोनों शहरों के बीच यात्रा करने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर सकगें, जिसमें लगभग पांच घंटे लगते हैं। नया एक्सप्रेसवे यात्रा के समय को लगभग ढाई घंटे तक कम करने का वादा करता है।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण को दो खंडों में बांटा गया है। अक्षरधाम और बागपत के बीच की कुल दूरी 31.65 किमी है और यह बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) पर खेड़ा और मावी कलां इंटरचेंज से होकर जाएगा। पहले चरण में दिल्ली की गीता कॉलोनी से शुरू होकर यूपी के मावी गांव तक करीब 18 किलोमीटर का एलिवेटेड सेक्शन शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NHAI के एक अधिकारी के ने बताया कि परियोजना का पहला चरण 90-95 प्रतिशत पूरा हो गया है। और साइनेज, विस्तार जोड़ों और अन्य बुनियादी ढांचे को स्थापित करने का काम हो रहा है। कैरिजवे का काम भी पूरा कर लिया गया है। हमारा मानना है कि चरण 1 जून के आखिर तक चालू हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida के इन 6 सेक्टर्स में रहने वाले लोगों की बल्ले-बल्ले

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे करीब 8,300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसे हल्के वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटे की गति सीमा को सपोर्ट करने के लिए तैयार किया गया है। एक्सप्रेसवे को वन्यजीवों की निर्बाध आवाजाही के लिए एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर भी मिलेगा। जो राजमार्ग के लगभग 12 किलोमीटर तक फैला है। एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी दाट काली सुरंग भी शामिल है। देहरादून के पास राजमार्ग के अन्तिम 20 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।