आप सभी चुनाव में मतदान जरूर करें: डॉ. महेश शर्मा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट चुनाव 2024 नोएडा राजनीति

Dr Mahesh Sharma: देश भर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 की धूम है। आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में सभी सियासी दलों ने वोटिंग (Voting) पर अपनी नजरें पैनी कर ली है। आज 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण (Third Stage) का मतदान शुरू हो चुका है। आज कुल 93 निर्वाचन (Election) क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) आज तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के लिए देश के लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है। उन्होंने अपील की है.. ‘पहले मतदान, फिर जलपान।’
ये भी पढ़ेः 2024 का लोकसभा चुनाव, भारत का भविष्य तय करेगा: डॉ. महेश शर्मा

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी एवं सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने कहा कि आज हमारे देश के गौरवशाली लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा चुनाव 2024 हेतु तृतीय चरण के अंतर्गत मतदान आयोजित हो रहे हैं।

सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने आगे कहा कि मैं संबंधित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदाता भाइयों एवं बहनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ेः गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा का जनसंपर्क अभियान जारी है
बात करें यूपी की तो आज यूपी (UP) में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। जिन 10 लोकसभा सीटों पर आज मंगलवार को वोटिंग होगी उसमें संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है।