Delhi: न्यू अशोकनगर से मेरठ..नमो भारत को लेकर आ गई अच्छी ख़बर

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Meerut Rapid Rail: दिल्ली मेरठ रैपिल रेल (Delhi Meerut Rapid Rail) को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर (Delhi-Meerut Rapid Rail Corridor) पर आप बहुत जल्द मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) तक की यात्रा कर सकेंगे। एनसीआरटीसी (NCRTC) के नए प्रबंध निदेशक (MD) कुलदीप नारायण के निरीक्षण में मेरठ साउथ स्टेशन (Meerut South Station) संचालन के लिए ओके पाया गया है। अब बस सेफ्टी कमिश्नर (Safety Commissioner) के अंतिम आदेश का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार इस महीने आचार संहिता की दिक्कत नहीं हुई तो संचालन का काम भी शुरू हो जाएगा, नहीं तो 4 जून तक इंतजार करना होगा। इसकी वजह यह है कि दिल्ली में अभी चुनाव नहीं हुए हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida के इस पॉश स्कूल पर बड़ी कार्रवाई..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social media

अप्रैल महीने में एनसीआरटीसी (NCRTC) के तत्कालीन एमडी विनय कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद केंद्रीय शहरी और आवास मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण को एमडी का चार्ज मिला था। एमडी का चार्ज पाने के बाद वह दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर के रैपिड कॉरिडोर के निरीक्षण किए। उन्होंने यात्रा की शुरुआत दिल्ली में सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के बीच निर्माणाधीन खंड के निरीक्षण के साथ की। उसके बाद साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर और दुहाई डिपो के बीच आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए निकले। मोदीनगर के बाद उन्होंने मेरठ साउथ स्टेशन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा के एक कॉलेज में हड़कंप..मैनेजमेंट के पसीने छूटे

निरीक्षण में पाया गया कि मेरठ साउथ स्टेशन से संचालन हो सकता है। तैयारियां पूरी हो गई है। उसके बाद एमडी ने शताब्दीनगर और उसके बाद मोदीपुरम तक के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान एमडी कुलदीप नारायण ने समय पर प्रोजेक्ट को पूर्ण करने और निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन पर विशेष जोर दिया। साथ ही रोशनपुर डोरली हादसे की उन्होंने जानकारी ली।

34 किमी में होता है अभी नमो भारत ट्रेन का संचालन

एनसीआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक, अभी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद और मोदीनगर उत्तर के बीच 34 किमी में नमो भारत का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आठ स्टेशन शामिल हैं। बाकी हिस्सों पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक फैले पूरे 82 किलोमीटर के गलियारे के जून 2025 की निर्धारित समयसीमा के अनुसार चालू होने की उम्मीद है।

इस महीने मेरठ से जुड़ने की है उम्मीद

एनसीआरटीसी के नए एमडी ने किया निरीक्षण, शीघ्र होगी तारीख की होगी घोषणा।

इसी महीने मेरठ जुड़ सकता है नमो भारत से।

दिल्ली से मेरठ तक एमडी ने लिया रैपिड रेल कॉरिडोर का निरीक्षण किया।