Greater नोएडा में डॉग अटैक..पार्क में खेल रही बच्ची को कई जगह काटा

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में डॉग अटैक की घटना हर दिन सामने आती रहती है। आवारा कुत्तों को काबू में करने में नोएडा अथॉरिटी सफल नहीं हो पा रही है। शहर में लगातार डॉग बाइट (Dog Bite) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन उनसे निपटने की योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं। डॉग अटैक का एक मामला सामने आया है जहां आवारा कुत्तों ने बच्ची को अपना शिकार बनाया है। दरअसल, सेक्टर जू-3 (Sector Ju-3) में पार्क में खेल रही 3 साल की बच्ची पर तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को बचाया। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज हुआ। हालांकि बच्ची को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है लेकिन पैरेंट्स के मुताबिक़ वो ख़ौफ़ में है।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा वाले दें ध्यान..26 अप्रैल तक भूल कर भी ना करें ये काम

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

Pic Social media

सेक्टर जू-3 पार्क में आवारा कुत्तों के हमले में घायल बच्ची को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम बच्ची का इलाज किया। कुत्तों ने बच्ची के शरीर पर कई जगह काट लिया है। लोगों का कहना है कि कई बार इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों से भी शिकायत की गई है। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नही दिया जाता है। इसके चलते कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR समेत देश के इन राज्यों में धड़ाधड़ बिक रहे हैं 1 करोड़ के फ़्लैट..ये है वजह

जानिए पूरी घटना

आपको बता दें कि सेक्टर जू 3 के पार्क में रहने वाले पवन शर्मा की 3 साल की बेटी सृष्टि अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी वहां तीन कुत्ते आए और बच्ची पर हमला कर दिए। इस घटना में बच्ची लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। बच्ची को चिल्लाता देख आसपास लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन कुत्ते लगातार हमला कर रहे थे। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बच्चों को बचाकर अस्पताल ले गये।

आरडब्ल्यूए के कोषाध्यक्ष हरि श्याम ठाकुर का आरोप है कि कुत्तों के आतंक को लेकर कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की जा चुकी है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं।