BJP का हर कार्यकर्ता ख़ुद को मुख्यमंत्री समझे: नायब सिंह सैनी

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लग गए हैं। सीएम नायब सिंह सैनी लगातार जनसभा कर बीजेपी (BJP) के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने बराड़ा रोड स्थित निजी फार्म में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) में कोई भी फर्क नहीं है। इसलिए पूर्व सांसद नवीन जिंदल के पक्ष में मतदान करें कि प्रदेश में सबसे बड़ी जीत बीजेपी प्रत्याशी की हो।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः बिहार के पूर्व डिप्टी CM सुशील मोदी को कैंसर..पीएम मोदी को बताई बड़ी बात

Pic Social Media

सीएम नायब सिंह (Nayab Singh Saini) सैनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि उनके दम और जनता के आशीर्वाद से बीजेपी (BJP) लगातार चुनाव जीतती आ रही है। इस बार भी देश और प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी को 400 से अधिक सीटें जीतवाकर तीसरी बार देश की कमान सौंपने का मन बना लिया है। सीएम ने आगे कहा कि जनता जान चुकी है कि पीएम मोदी की गारंटी पक्की और कांग्रेस की घोषणाएं झूठी हैं। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस (Congress) पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन झूठ बोलकर, लालच देकर सत्ता पर काबिज होने का इरादा बनाया है, लेकिन देश और प्रदेश की जनता के सामने इंडी गठबंधन की सच्चाई सामने आ गयी है और जनता इन्हें सिरे से नकार चुकी है।
सीएम नायब सिंह (Nayab Singh Saini) सैनी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता स्वयं को मुख्यमंत्री नायब सैनी समझ कर घर-घर जाएं और बीजेपी की नीतियों का प्रचार करते हुए आने वाले 25 मई के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थन में मतदान करने की अपील करें। कांग्रेस के समय केवल गरीबी को दूर करने दावा किया जाता था लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने असल में गरीबी को दूर करने का काम किया है और पांच-पांच लाख की राशि के आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है। देश की जनता और BJP वर्करों के साथ बीजेपी इस बार 400 के नारे को पार करेगी, जोकि विकसित भारत के सपने को साकार करने में सबसे मजबूत कदम होगा।

ये भी पढे़ंः गौतमबुद्ध नगर की जनता का आशीर्वाद चाहिए: डॉ. महेश शर्मा

कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद नवीन जिंदल की माता पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने इस दौरान कहा कि वे हर बीजेपी कार्यकर्ता में नवीन जिंदल को देख रही हैं, इसलिए हर कार्यकर्ता स्वयं को नवीन जिंदल समझ कर चुनाव का प्रचार करे और कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नवीन जिंदल की ऐतिहासिक जीत निश्चित करें। राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि सभी मिलकर कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्याशी नवीन जिंदल को जीत दिलाने का काम करें और पीएम के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद नवीन जिंदल को शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र से एक लाख ग्यारह हजार वोट दिलवाने का काम करेंगे।

इस मौके पर लोकसभा प्रभारी सुभाष सुधा, जिलाध्यक्ष रवि बत्तान, पूर्व विधायक पवन सैनी, उमा सुधा, मंडल प्रधान मुलखराज गुंबर, नलवी मंडल प्रधान सर्वजीत सिंह कलसानी, धर्मवीर मिर्जापुर, नप चेयरमैन डाॅ. गुलशन कवातरा, पूर्व विधायक बंता राम, पूर्व नप चेयरमैन बलदेवराज चावला, रविंद्र सांगवान, जिला कोषाध्यक्ष तिलकराज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।