लंबे समय तक न करें इयरफोन का इस्तेमाल, जान लें साइड इफेक्ट्स

हेल्थ & ब्यूटी

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Earphone Side Effects: इयरफोन का यूज आज के समय बच्चों से लेकर के बड़े सभी करते ही हैं। ट्रैवल के दौरान, मेट्रो में सफर करते हुए या वर्क आउट करते हुए कई लोग कान में इयरफोन (Earphone) लगाते आपको नजर आ जाएंगे।
वहीं, जब रात में नींद न आए तो मूवी भी अक्सर लोग घंटों घंटों तक कान में इयरफोन को लगा के ही देखते हैं। लेकिन क्या ये मालूम है की ज्यादा इयरफोन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं आपको हो सकती हैं। ये हम आपको डिटेल में बताएंगे।
ये भी पढे़ंः OTT Films: OTT पर एंजॉय करें ये धमाकेदार ब्लॉकबस्टर मूवीज

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः इन बॉलीवुड सितारों ने हॉलीवुड को किया रिजेक्ट..देखिए लिस्ट
सुनने की हो सकती है समस्या
यदि तेज आवाज में इयरफोन पर म्यूजिक सुनते हैं तो इससे कानों में आपको वाइब्रेशन की समस्या हो सकती है, इससे हमारे हेयर सेल्स भी प्रभावित होते हैं।
कानों में हो सकती है दर्द की समस्या
कानों में खराब फिटिंग वाले इयरफोन इस्तेमाल करने से कानों में दर्द की समस्या भी आपको हो सकती है। वहीं, यदि चेंज न किया जाए तो इसके अंदरूनी हिस्से में समस्या आ सकती है।
कानों में हो सकती है इन्फेक्शन की प्रोब्लम
जब हम कानों में इयरफोन लगाते हैं तो इसकी प्लग से इयर केनाल और इयर पैसेज भी ब्लॉक हो सकता है। इयरफोन के लंबे इस्तेमाल से कानों में बैक्टेरिया पनप सकता है। इसलिए भूल कर भी एक दूसरे के इयरफोन को न यूज करें।
आ सकते हैं चक्कर भी
बहुत लोगों की ये आदत होती है कि वे अधिक समय फोन में बार करते हैं तो इयरफोन का यूज करते हैं, ऐसे में लम्बे समय तक इयरफोन का यूज करने से ईयर कैनाल में दवाब भी बन सकता है। साथ ही चक्कर भी आ सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi