T20 विश्वकप में धोनी की होगी वापसी! पूर्व खिलाडी ने किया खुलासा

क्रिकेट WC खेल

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अपने बल्ले से तूफ़ानी बल्लेबाजी करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 1 जून से शुरू हो टी20 विश्वकप से पहले धोनी की वापसी को लेकर मुद्दा गरमा गया और कई पूर्व खिलाड़ियों (Players) ने धोनी की वापसी के संकेत तक दे दिए है।
ये भी पढ़ेः पंड्या-गिल को नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान, हरभजन ने लिए इस खिलाड़ी का नाम

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान धोनी इन दिनों आईपीएल 2024 में अपना जलवा दिखा रहे हैं। घुटने की चोट के बावजूद धोनी हर मैच में पूरे 20 ओवर विकेटकीपिंग कर रहे हैं। लेकिन जब बात बैटिंग की आती है तो वो सिर्फ आखिरी के 2-3 ओवरों में उतरते हैं। और उसमें ही कमाल कर रहे हैं, जिससे टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी की चर्चा होने लगी है।

धोनी को लेकर कहा जा रहा है कि माही संन्यास से वापस आएंगे और आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेंगे। लेकिन ऐसा कम ही उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में बल्ले से शानदार फॉर्म में होने के बावजूद 42 वर्षीय खिलाड़ी इस तरह के बारे में सोचेगा। लेकिन पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और वरुण आरोन को ऐसा लगता है।

Pic Social Media

एरोन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ” हम भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री देख सकते हैं…एमएस धोनी।”

वहीं, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, ” वास्तव में, यह सबसे वाइल्ड कार्ड है। अगर वह कहता है कि वह टी20 विश्व कप खेलना चाहता है, तो कोई भी उसे मौका देने से इनकार नहीं करेगा। हो सकता है ऐसा न हो, लेकिन किसी को आपत्ति नहीं होगी। इससे किसी को इससे दिक्कत नहीं होगी। वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है।”

ये भी पढ़ेः यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-कोहली भी रह गए पीछे

धोनी आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए आठ मैचों में एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और इसलिए उनका कोई औसत नहीं है। पूर्व सीएसके (CSK) कप्तान ने 260 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए हैं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या के ओवर में छक्कों की हैट्रिक भी दिलाई थी। लेकिन भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफियां जीतने के बाद धोनी अभी तूफानी फॉर्म में हैं।

Pic Social Media

धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास ले लिया था। उन्होंने आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद से ही वो सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं।

भारत को अब एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) खेलना है। और धोनी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। धोनी की कप्तानी में भी भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था और तब से भारतीय टीम इस खिताबी सूखे को खत्म करने का प्रयास कर रही है।