Delhi: तिहाड़ में CM केजरीवाल से CM मान के मिलने की तारीख फाइनल हो गई

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: तिहाड़ में सीएम केजरीवाल से सीएम मान के मिलने की तारीख फाइनल (Date Final) हो गई। तिहाड़ जेल में बीते शुक्रवार की बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की मुलाकात को लेकर हुई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ED की गिरफ़्तारी के विरोध में SC पहुंचे दिल्ली के CM केजरीवाल..कोर्ट से लगाई गुहार

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की तिहाड़ जेल के अंदर होने वाली मुलाकात को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई। पंजाब पुलिस के एडीजी एके पांडे ने बीते शुक्रवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग (Security Review Meeting) के बाद एडीजी पंजाब तिहाड़ से रवाना हुए। वहीं तिहाड़ जेल ने पंजाब सीएम कार्यालय को जानकारी दे दी है कि सीएम मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मुलाकात के लिए आ सकते हैं।

करीब 3 घंटे तक चली मीटिंग

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बीते शुक्रवार की बैठक सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) और सीएम मान की मुलाकात को लेकर हुई। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल आने वाले हैं। इसी सिलसिले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एडीजी और तिहाड़ जेल के अधिकारियों के बीच करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली जिसमें मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल, उनकी सुरक्षा और जेल मैनुअल को लेकर चर्चा हुई।

ये भी पढ़ेः दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ़ बड़ी साजिश का आरोप.. आतिशी ने कहा-राष्ट्रपति शासन की हो रही तैयारी

15 अप्रैल को केजरीवाल से मिलने आएंगे सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। आईबी, दिल्ली पुलिस सिक्योरिटी यूनिट और पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में सिक्योरिटी रिव्यू (Security Review) किया। तिहाड़ प्रशासन ने पंजाब सीएम कार्यालय को जानकारी दे दी है कि वह 15 अप्रैल को मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल आ सकते हैं।

Pic Social Media

सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल को है उम्मीद

दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत को वैध ठहराने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ना सिर्फ हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है बल्कि आम चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए जल्द रिहाई की मांग भी की है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा। लेकिन बेंच को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने केजरीवाल से 10 दिन तक पूछताछ की। उसके बाद ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था।