Government Jobs: एक लाख से ऊपर तक कि चाहिए सैलरी, तो आज ही करें अप्लाई

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

Government Jobs: बिजली विभाग में सरकारी नौकरी ( Government Job) पाना चाहते हैं तो ये खबर सभी इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए है। दरअसल, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक्स), असिस्टेंट इंजीनियर ( मैकेमिकल), असिस्टेंट इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक) के पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। यदि आप भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं या मन बना रहे हैं तो MPPGCL कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के अप्लाई कर सकते हैं।

दरअसल, MPPGCL भर्ती के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 6 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है। कैंडिडेट इन पदों के लिए अप्लाई 31 मार्च 2024 तक या अपनी इच्छानुसार उससे पहले भी कर सकते हैं। इस वेकेंसी के जरिए कुल 42 पदों पर बहाली की जा सकती है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, उनके लिए डिटेल नीचे दे रखी गई है। इसलिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।

सबसे पहले जानिए कि MPPGCL के जरिए भरे जाने वाले पद

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ( Madhya Pradesh Power Genreting Company Limited) इस भर्ती अभियान के अन्तर्गत सभी महत्वाकांक्षी इंजीनियर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए पूरी तरह से रेडी है। ये नौकरी पब्लिक सेक्टर के भीतर इंजीनियर फील्ड में काम करने के सभी इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक बेहतरीन मौका है। इसके तहत निम्न पदों की बहाली की जानी है।

जानिए कि MPPGCL में फॉर्म फिल करने के लिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क

अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ये है आवेदन शुल्क: 1200 रुपए
एमपी राज्य के एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्लूएस/ पीडब्लूडी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क – 600 रुपए

MPPGCL में ये कर सकते हैं अप्लाई, जिनके पास है योग्यता

असिस्टेंट इंजीनियर ( मैकेनिकल): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियर में बी.ई/ बी. टेक की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मानक बैचलर ऑफ साइंस ( बी.ई/बी. टेक) की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट इंजीनियर ( इलेक्ट्रॉनिक): इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एवम संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग में बी.ई/ बी. टेक की डिग्री भी होनी चाहिए।

कैसे मिलेगी MPPGCL में क्या है जॉब

जो भी कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, इनका चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।

फॉर्म फिल करने के लिए क्या होनी चाहिए आयु सीमा

MPPGCL भर्ती के लिए जो भी कैंडिडेट अप्लाई कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी लागू है।

MPPGCL में सिलेक्शन पर मिलेगी सैलरी

MPPGCL भर्ती के जरिए जिस किसी भी कैंडिडेट का सिलेक्शन असिस्टेंट इंजीनियर के पद के लिए किया जाता है, उन्हें पै मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए के बीच का भुगतान किया जाएगा।

जानिए कैसे मिलती है MPPGCL में नौकरी

जो भी कैंडिडेट इन पदों पर अप्लाई कर रहे हैं, इन सभी का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।