Delhi: कनॉट प्लेस से गुरुग्राम सिर्फ़ 7 मिनट में..यक़ीन नहीं तो ख़बर पढ़िए

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi News: दिल्ली से बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। अब राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) से गुरुग्राम पहुंचने में सिर्फ 7 मिनट लगेंगे। इस खबर को पढ़कर यकीन करना मुश्किल है लेकिन यह खबर पूरी तरह से सत्य है। आपको बता दें कि इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो (Indigo) ने अमेरिका स्थित आर्चर एविएशन के साथ मिलकर भारत में एक ऑल-इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सर्विस (Air Taxi Service) शुरू करने की तैयारी में है। यह जॉइन्ट वेंचर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों के लिए काफी सहायत साबित होगी। साथ ही परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लाने का लक्ष्य रखता है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नोएडा से Delhi:60 दिनों तक परेशान होंगे लोग..लगेगा ज़बरदस्त जाम

जानिए कब होगी हवाई टैक्सी सर्विस लॉन्च

यह महत्वाकांक्षी हवाई टैक्सी सर्विस नई दिल्ली (New Delhi) और गुरुग्राम (Gurugram) के बीच 2023 के शुरआती महीने में शुरू हो पाएगी। यात्री राष्ट्रीय राजधानी के केंद्र में कनॉट प्लेस (Connaught Place) से सिर्फ 7 मिनट के भीतर गुरुग्राम पहुंचेगें। जो यात्रा के समय को काफी कम कर देगा और इन दो व्यस्त शहरों के बीच संपर्क को बढ़ाएगा।

कितना होगा दिल्ली – गुरुग्राम हवाई टैक्सी किराया

आपको बता दें कि दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक पांच सीटर इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान में 7 मिनट की उड़ान की लागत 2,000 रुपये से 3,000 रुपये के बीच होने का अनुमान है।

आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ, एडम गोल्डस्टीन ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि अमेरिकी नियामक, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के साथ बात चीत चल रही है, उनके विमानों के लिए प्रमाणन प्रक्रिया (Certification Process) लगभग पूरी हो चुकी है। कंपनी को अगले साल प्रमाणन मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद वे भारत में डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के साथ प्रमाणन प्रक्रिया शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West का ये स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए Example बन गया

eVTOL विमान, जिसे मिडनाइट विमान के नाम से भी जाना जाता है, में कम नॉइज लेवल और बढ़े हुए सुरक्षा उपायों सहित प्रभावशाली फीचर्स हैं। इसमें एक पायलट के साथ ही चार यात्री बैठ सकते हैं। यह विमान एक आरामदायक और कुशल यात्रा का एक्सपीरियंस देता है। हर विमान छह बैटरी पैक से लैस होगा। जो 30-40 मिनट में चार्ज हो जाता है। यानी यह मिनट की चार्जिंग पर लगभग एक मिनट की उड़ान भर सकता है।