Greater Noida West का ये स्कूल दूसरे स्कूलों के लिए Example बन गया

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

कोराना काल में ली गए फीस में 15% फीस वापसी ना करने को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मौजूद एस्टर पब्लिक स्कूल (Aster Public School) ने माननीय अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए 15% फीस एजजस्ट करनी शुरू कर दी है। जिससे एस्टर स्कूल के पेरेंट्स बेहद खुश हैं। हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बहुत सारे स्कूल ऐसे हैं जो अभी भी इस मैटर को दबाए बैठे हैं। और बार-बार पूछे जाने पर भी फीस एडजस्ट करने जैसे गंभीर सवाल का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि अभिभावकों (Parents) ने कुछ दिनों पहले ही जिलाधिकारी(DM) को बताया कि जिले के ज्यादातर स्कूलों ने इलाहबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के आर्डर का पालन नहीं कर रहे हैं। स्कूलों, कोरोना काल (2020-21) में ली गई फीस का 15% एडजस्ट करने से साफ इंकार कर रहे हैं। जिसके बाद डीएम ने सख्ती के आदेश दिए थे। इसके पहले 100 स्कूलों से जुर्माने की रकम भी वसूली गई थी।

पूरे मामले पर ANSPA महासचिव के अरुणाचलम का कहना है कि प्राइवेट स्कूल मनमानी कर रहे हैं। अदालत के फैसले को ना मानने वाले ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।