नोएडा से Delhi:60 दिनों तक परेशान होंगे लोग..लगेगा ज़बरदस्त जाम

दिल्ली NCR

Delhi News: नोएडा से दिल्ली के आश्रम से बदरपुर आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आश्रम से बदरपुर के बीच हैवी ट्रैफिक (Heavy Traffic) देखने को मिलेगा। मथुरा रोड (Mathura Road) के रास्ते से आश्रम होते हुए बदरपुर (Badrpur) के बीच आने-जाने वाले लोगों के लिए अगले दो महीने परेशानी भरे होंगे। बता दें कि पीडब्ल्यूडी सरिता विहार फ्लाईओवर (Sarita Vihar Flyover) की मरम्मत और एक्सटेंशन का काम करने जा रही है, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एनओसी मिल गई है। जब तक काम चलेगा, उस दौरान यहां सरिता फ्लाईओवर के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः रील बनाने वाले सावधान, यहां धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

Pic Social media

लोगों को सताएगा जाम का झाम

मेंटिनेंस के काम की शुरुआत 1 मई से होगी जिसे 60 दिनों के अंदर दो चरणों में पूरा करना है। पहले चरण में 1 मई से 31 मई तक आश्रम से बदरपुर जाने वाले कैरिज-वे की मरम्मत होगी। इसके दूसरे चरण में 1 जून से 30 जून तक बदरपुर से आश्रम की तरफ जाने वाले कैरिज-वे को रिपेयर किया जाएगा। फ्लाईओवर के लूप की भी मरम्मत होगी। ऐसे में लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है, खासतौर पर पीक आवर्स में। अपोलो हॉस्पिटल आने-जाने वाले मरीजों, तीमारदारों, डॉक्टरों, नर्सों और हॉस्पिटल स्टाफ को भी दिक्कत होगी।

पिछले साल भी बना था प्लान

पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिकारियों के अनुसार, पिछले साल भी फ्लाईओवर की मरम्मत का प्लान बना था, लेकिन काम हो नहीं पाया था। इस रास्ते से रोज लाखों लोग दिल्ली से फरीदाबाद और नोएडा के बीच आते-जाते हैं। रात और दिन के समय में बड़ी संख्या में कमर्शल गाड़ियों की आवाजाही भी होती है। आस-पास कई बड़ी रिहायशी कॉलोनियां, रेलवे स्टेशन और इंडस्ट्रियल एरिया भी हैं। दो दशक से अधिक पुराने इस फ्लाईओवर की हालत लगातार खराब होती जा रही थी, ऐसे में मरम्मत जरूरी थी।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की DTC बस में तो हद ही हो गई!..वायरल वीडियो का सच क्या?

पूरी तरह से नहीं होगा बंद

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने बताया कि रिपेयर वर्क के दौरान फ्लाईओवर पूरी तरह से बंद नहीं होगा। पहले चरण में कैरिज-वे की एक लेन पर 15 दिन काम चलेगा। इस दौरान उसकी दूसरी लेन से ट्रैफिक आता जाता रहेगा। फिर 15 दिन दूसरी लेन की मरम्मत के वक्त पहली लेन को खोल दिया जाएगा। दूसरे चरण में फ्लाईओवर के दूसरे कैरिज-वे पर भी इसी प्लानिंग के तहत मेंटिनेंस का काम होगा।

बड़ी गाड़ियां कर दी जाएंगी डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अस्पताल, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने के लिए भी कहा जाएगा। मेंटिनेंस वर्क के समय बड़ी गाड़ीयों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी और उन्हें आश्रम या बदरपुर से ही डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि मथुरा रोड के रास्ते आश्रम से बदरपुर और फरीदाबाद जाने के लिए सरिता विहार फ्लाईओवर की स्लिप रोड से रोड नंबर 13-ए का प्रयोग करें। डायवर्जन के बारे में जानकारी देने के लिए जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे और ट्रैफिक स्टाफ भी कई शिफ्टों में तैनात किया जाएगा।