Ghaziabad: महिला प्रिंसिपल ने टीचर की पिटाई की..वजह जानकर हैरान रह जाएंगे

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक स्कूल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मसूरी इलाके के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल (Lady Principal) के खिलाफ स्कूल की एक दलित शिक्षिका के साथ मारपीट करने और उन्हें जातिसूचक शब्द कहने के आरोप में केस दर्ज कराया है। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी कि जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (Jaiprakash Narayan Sarvodaya Vidyalaya), मसूरी की एक कंप्यूटर शिक्षिका को दूसरे विषयों की क्लास लेने से मना करने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने कथित तौर पर पीटा दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Jaypee विश टाउन के 20000 फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

निगरावठी गांव निवासी दलित शिक्षिका अंशिका की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 4 मार्च को स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम कुशवाहा (Principal Poonam Kushwaha) ने उसे कंप्यूटर का विषय पढ़ाने के बजाय दूसरे विषय पढ़ाने को कहा। अंशिका ने पुलिस दी गई शिकायत में आगे बताया है कि इस संबंध में उसने उच्च अधिकारी से शिकायत की, जिन्होंने उसे कंप्यूटर के अलावा कोई अन्य विषय न पढ़ाने की बात कही।

बाल पकड़कर पीटने का आरोप

अंशिका ने अपनी शिकायत में आगे यह आरोप लगाया है कि बाद में जब वह वापस कंप्यूटर पर काम करने गई तो प्रिंसिपल वहां पहुंची और उसके बाल पकड़कर उसे पीटने लगी। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल ने अंशिका के लिए जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) नरेश कुमार ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच हो रही है।