Delhi: जंतर-मंतर से फ्लैट ख़रीदारों की हुंकार..घर नहीं मिला तो होगा आर-पार!

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Jyoti Shinde,Editor

Home Buyers Protest: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) NCR का वो प्राइम इलाका जहां लाखों ने एक अदद आशियाने के लिए अपनी जिंदगी भर की कमाई झोंक दी। लेकिन कई लोगों को यहां आशियाना खरीदने का सपना अब भारी पड़ रहा है। हजारों लोग ऐसे हैं जिन्हें 10 साल से भी ज्यादा वक्त गुजर गया लेकिन फ्लैट नसीब नहीं हुआ है।

यही वजह है कि नेफोवा(Nefowa) ने नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैंकड़ों घर खरीदार रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे और अपने गुस्से का इजहार किया। सवाल सिर्फ एक..कब होगी रजिस्ट्री, कब मिलेगा घर और कब आएगी मेट्रो.

बड़ी संख्या में जुटे प्रदर्शनकारी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में घर खरीदार बस और कारों से यहां पहुंचे. फिर रैली निकालते हुए धरना स्थल तक गए. लोगों में रजिस्ट्री नहीं होने, आईआरपी की मनमानी, रुके हुए प्रोजेक्ट और मेट्रो प्रोजेक्ट में होर रही देरी का बेहद गुस्सा दिखाई दिया. लोगों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से वादा पूरा करने की अपील की

50 हफ्ते से ज्यादा वक्त से प्रदर्शन

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट खरीदार एकमूर्ति चौक पर 50 हफ्तों से ज्यादा वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके हमारी अनदेखी की जा रही है। जो कि किसी लिहाज से ठीक नहीं है। लोगों पर दोहरा संकट है। एक ये कि वो EMI के पैसे दे रहे हैं और दूसरा ये कि उनके पास रहने को घर नहीं है।

पीएम मोदी-सीएम योगी से अपील

आंदोलन में शामिल हुए लोगों का कहना था कि सरकार अगर निर्देश दे दे तो हमारी समस्याओं का निबटारा चंद महीने में हो जाएगा। लेकिन हमारे मुद्दे पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। लेकिन ऐसा ज्यादा नहीं चलेगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक हमें घर नहीं मिल जाता..हमारी रजिस्ट्री नहीं हो जाती और मेट्रो, ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक नहीं आ जाती।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi