Delhi Elcetion 2025 को लेकर पूर्व CM केजरीवाल ने की बड़ी भविष्यवाणी
Delhi Elcetion 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होगी। दिल्ली विधानसभा 2025 (Delhi Elcetion 2025) चुनाव का प्रचार कल शाम 6 बजे थम गया। प्रचार के आखिरी दिन दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पार्टी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरे अनुमान के अनुसार आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की 55 सीट आ रही हैं, लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज्यादा भी सीटें आ सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः Delhi Election: बीजेपी के EVM के खेल को हराने के लिए एक-एक वोट ‘आप’ को करेंः Arvind Kejriwal
आपको बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने वीडियो जारी कर बीजेपी पर साजिश रचने के आरोप लगाए। केजरीवाल ने कहा कि आप (AAP) ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और बीजेपी सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पिछले चुनावों में आप को मिली हैं 60 से अधिक सीटें
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे। इसके लिए प्रचार थम गया। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है। बता दें कि पिछले 2 चुनावों में आम आदमी पार्टी (Aap) ने 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीती हैं। साल 2020 के चुनाव में पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं 2015 के चुनाव में आप ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले 2013 के चुनाव में आप ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी. आप का दावा है कि वो लगातार चौथी बार जीत दर्ज करेगी।
ये भी पढे़ंः Delhi Election: नई दिल्ली सीट CM भगवंत मान ने संभाला मोर्चा, केजरीवाल के समर्थन में किए चुनावी रैली
आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पूरी दिल्ली से खबर आ रही है कि दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं। वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते। पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं कि हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे। सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है।