ASIA CUP: रोहित शर्मा की हुंकार..पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार

क्रिकेट WC

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

एशिया कप में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा लेकिन उससे पहले शुक्रवार शाम 5 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल खेलने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

ये भी पढ़ें: US: अमेरिका में 100 साल बाद आया ऐसा भयंकर तूफ़ान..4 राज्यों में तबाही

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले 38 साल भारत और पाकिस्तान के फैन को इंतज़ार है। एशिया कप में आजतक भारत-पाकिस्तान का फाइनल नहीं हुआ। रोहित शर्मा ने कहा कि एशिया कप एक बहुत बड़ा मुकाबला है। खिताब पर कब्जा वही टीम जमाएगी जो दमदार प्रदर्शन करेगी। कप्तान के जवाब के बाद फैंस को इंतज़ार है कि टीम इंडिया एशिया कप अपनी झोली में डाले।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: गाड़ी में रखें ये साधारण चीज..एक्सीडेंट से बचेंगे!

आगे पाकिस्तानी के खिलाफ मैच पर रोहित ने कहा कि पाकिस्तान एक मजबूत टीम है, उसके खिलाफ चुनौती बड़ी होगी। मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा। टॉस जीतो, मैच जीतो जैसे हालात शायद ही हो। शॉर्ट टर्म गोल हमेशा वर्क करता है। हमारा पहला मकसद पाकिस्तान को हराना है, फिर आगे देखेंगे।

दरअसल एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी तबसे अभी तक 15 बार एशिया कप हो चुका और भारत 10 बार फाइनल खेला है जिसमे 7 बार चैंपियन भी बना है पर एक बार भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है।भारत के अलावा श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप का फाइनल जीता इनके अलावा अभी तक किसी और टीम ने फाइनल नहीं जीता है। पिछले साल श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. भारत पिछली बार सुपर-4 राउंड से ही हारकर बाहर हो गया था.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन