रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

क्रिकेट WC खेल

Rohit Sharma: टी20 क्रिकेट में 14 महीने बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के ख़िलाफ़ दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही एक नया इतिहास रच डाला और वो ऐसा करने वाले दुनियां के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान,इस खिलाड़ी की लगी लौट्री

Pic Social Media

रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाले दुनियां के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जबकि इस मामले में विराट कोहली उनसे काफी पीछे छूट गए हैं। विराट ने अभी तक सिर्फ 116 टी20 मुकाबले ही खेले हैं जबकि रोहित उनसे काफी आगे निकल गए हैं। हालांकि रोहित शर्मा ने 2007 ने अपने टी20 खेल की शुरुआत की तो वही विराट को 2010 में टी20 में मौका मिला था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 150 टी20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने ने 141 पारी में 30.58 की औसत से कुल 3853 रन बनाए हैं जिसमे 4 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है।

Pic Social Media

रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक टी20 खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं जिन्होंने ने 134 टी20 मैच खेले है तो आयरलैंड एक और खिलाड़ी जॉर्ज डोकरेल इस मामले में तीसरे नंबर पर है और उन्होंने ने 128 मैच खेले हैं जबकि पाकिस्तान के सोएब मालिक ने 124 और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 122 मैच खेले है।