Ind vs Eng: आधुनिक युग के महान खिलाड़ी है ये 2 भारतीय-जो रूट

क्रिकेट WC खेल

Ind vs Eng: विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पूरी दुनिया दीवानी है इससे हर कोई वाकिफ है और अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने ने विराट और रोहित को आधुनिक युग का महान खिलाड़ी बता दिया है।
ये भी पढ़ेंः IND Vs ENG: तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर हुए विराट,इस कारण से हुए बाहर

Pic Social Media

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच में भले ही रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकला हो और विराट कोहली ने मैच न खेले है फिर इसके इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपने बयान से तीसरे टेस्ट का माहौल बना दिया है।

इंग्लैंड की अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो रूट के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं और इंग्लैंड को इन दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द से जल्द आउट करना पड़ेगा अगर उन्हें इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना है तो।

आपको बता दें कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि विराट कोहली एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं और इसी वजह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से यह अनुरोध किया था कि पहले दो टेस्ट के लिए वो उपलब्ध नहीं रहेंगे। लेकिन अब खबर ये भी आ रही है कि विराट तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी दूर रहने वाले है।

Pic Social Media

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की बात करें तो रोहित पिछले दो टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने के बावजूद अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और उनका स्कोर 24, 39, 14 और 13 रन रहा है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित के बल्ले से आने वाले मैच में रन जरूर निकलेंगे।