बिना झाड़ू – पोछे के शीशे की तरह चमकेगा घर, इस तरह से करें सफाई

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

यदि आप घर की साफ सफाई करके थक चुके हैं तो आज हम आपको ऐसा नायाब तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आईने की तरह जी को चमका कर रख सकते हैं। लेकिन इस तरह की सफाई करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

वैसे भी सर्द का मौसम नजदीक है, ऐसे में खुद को सर्द के मौसम से बचा के रखने के लिए लोग झाड़ू पोछे की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में अब बहुत सारी कंपनियां आ गई हैं जो इंसान की मदद के लिए साफ सफाई करती हैं। हम जिस मशीन की आज बात कर रहे हैं वो है रोबोट पोछे यानी कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की।

आप यदि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के बारे में जानते हैं तो आपको ये पता होगा की इस मशीन से आप घर के कोने कोने की सफाई का काम आसानी से कर सकते हैं। आपको बस एक कमांड देने की जरूरत होती है और घर पूरा का पूरा साफ हो जाता है।

pic: social media

भारत में आज कई सारी ऐसी कंपनीज हैं जो कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर बनाती हैं। जिसमें से एक MI है। इसके नाम शिओमी का MI Robot Vaccum Mop P है। अधिकतर रोबोट वैक्यूम में 2 इन 1 स्वीपिंग और मोपिंग फंक्शन के साथ आते हैं। इसमें कई तरह के सेंसर भी मिलते हैं, जो कि इसे गिरने, दूसरी किसी अन्य चीजों से टकराने और बचाने की मदद करते हैं।

अब शायद आपके मन में ये ख्याल भी आ रहा होगा कि ये रोबोट कूड़े का क्या करता है तो यहां पर कचड़ा स्टोर होता जाता है। और ये डस्टबिन में जाकर खाली कर सकते हैं।

कीमत की बात करें तो ये आपको 18 हजार से लेकर और भी कोस्टल मिलेंगे इसलिए जल्द से जल्द खरीद सकते हैं।