लोकसभा चुनाव के लिए CM नायब सेनी और खट्टर ने झोंकी ताक़त

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा

CM Nayab Singh Seni: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देशभर में धूम है। सभी दल प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। हरियाणा में बीजेपी प्रचार (BJP) अभियान तेज कर दी है। सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Seni) प्रचार अभियान के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। सीएम सैनी और हरियाणा (Haryana) के पूर्व सीएम मनोहर लाल (Former CM Manohar Lal) दोनों दिग्गज ताबड़तोड़ रैलियां करके चुनाव को बीजेपी की तरफ ले जाने की कोशिश में लगे हैं। दोनों दिग्गजों की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां कराई जाएंगी।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सभी नेता डरे हुए हैं: CM नायब सिंह सैनी

Pic Social media

बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख शमशेर खरक ने जानकारी दी कि सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) और मनोहर लाल अब तक 40 रैलियां कर चुके हैं। बीजेपी (BJP) ने अभी 2 मई तक का शेड्यूल जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हर रोज चार से पांच रैलियां करेंगे। सीएम सैनी 28 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे रादौर विधानसभा और सायं पांच बजे पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली करेंगे।

29 अप्रैल को सीएम 10 बजे गुरुग्राम में लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह यादव का नामांकन करवाएंगे। 1 मई को प्रातः 10 बजे अंबाला में बंतो कटारिया का नामांकन करवाएंगे और फिर 2 बजे पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प रैली करेंगे।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने सुनी लोगों की समस्या..बोले समाधान निकालना मेरा फ़र्ज़

2 मई को 10 बजे सीएम नायब सैनी सैनी थानेसर में कुरुक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नामांकन करवाएंगे। पूर्व सीएम मनोहर लाल 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे गढ़ी-सांपला किलोई और दोपहर बाद तीन बजे राई विधानसभा क्षेत्र में रैलियां करेंगे।

इसी तरह 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आदमपुर, 30 अप्रैल को प्रातः 10 बजे चरखी दादरी, दो बजे तोशाम और 3.30 बजे असंध विधानसभा में रोड शो करेंगे। एक मई को मनोहर लाल 11 बजे सफीदों और सायं चार बजे पटौदी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेगें।