CM केजरीवाल जल्द बाहर आ जाएंगे..पूरे देश की दुआएं उनके साथ: CM मान

चुनाव 2024 पंजाब

Punjab News: सीएम केजरीवाल जल्द बाहर आ जाएंगे। सीएम मान ने कहा कि पूरे देश की दुआएं उनके साथ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ने ऐसी बात कही है कि सीएम अरविंद केजरीवाल भले ही जेल में चले गए हैं, लेकिन हमारा एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल है और हम सभी साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) जल्द ही बाहर आ जाएंगे। ये देश शहीदों के खून देकर मिला है और इन लोगों ने 26 जनवरी को राजपथ से पंजाब की झांकी को ही हटा दिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab के वोटर्स के लिए EC का तोहफ़ा..इन दस्तावेजों से भी डाल सकते हैं वोट

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

वहीं विपक्ष के नेताओं के चुनाव आयोग (Election Commission) के पास जाने की बात पर सीएम मान ने कहा कि ये लोग पार्टियां तोड़ने का काम है, सोरेन को गिरफ्तार कर लिया, शिवसेना तोड़ दी, मुझे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा ये डेमोक्रेसी है, ये लोग हैं, क्या पता किस रूप में नारायण मिल जाएंगे। आगे की रणनीति कर सीएम मान ने कहा कि हम पूरे देश में विरोध भी कर रहे हैं और प्रचार भी कर रहे हैं। मुझे फोन आ रहे हैं कि बहुत बड़ी लहर चल रही है सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के पक्ष में। मुगलों की तरह ही इन लोगों का भी आपस में ही लड़ कर खात्मा हो जाएगा।

चुनाव में हार के डर से कर रहे कार्रवाई

विपक्षियों को खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) पर कार्रवाई करना इसी का नतीजा है। इनको पता है कि हमें अगर कोई हरा सकता है तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी ही है। इसलिए आप के नेताओं को जेल में डाल दो। ये किसी को चुनाव लड़ने की नहीं देना चाहते हैं। इनका तो ये है कि हम ही लड़ेंगे, हम ही जीतेंगे। ईडी के द्वारा सीएम केजरीवाल पर लगाए गए आरोप पर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि ईडी कौन है, ईडी बीजेपी है। और ये 100 करोड़ रुपये के घूस की बात सिर्फ आरोप है, ये साबित नहीं हुआ है।