जीत की दुआ के लिए कैंची धाम पहुंचे CM धामी..कहा सभी 5 सीटों पर होगा BJP का कब्जा

उत्तराखंड चुनाव 2024 राजनीति

CM Pushkar Singh Dhami: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक पुष्कर सिंह धामी ने कैंचीधाम (Kainchidham) में पूजा की और बाबा से कामना की है कि लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड (Uttarakhand) की 5 सीट की पांचो सीट बीजेपी (BJP) की झोली में आएं। सीएम धामी कैंची धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम नवमी के मौके पर भी राम नाम का जाप किया और राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना भी की। सीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता का खूब समर्थन मिला और जाहिर है कि 5 सीट बीजेपी के खाते में जाएंगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी का बड़ा बयान..कहा लोकसभा में प्रदेश में खिलेगा पंचकमल

Pic Social media

आपको बता दें की लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर भी सीएम ने इसी मंदिर में मत्था टेक आशीष लिया था और देवालय स्वच्छता का संदेश दिया था। वहीं सीएम धामी ने कहा कि 5 सीटें जीतेंगे देश मे एक बार फिर मोदी की सरकार बनने जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार है। लोगों में उत्साह, जोश और जुनून है। लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई अपना योगदान देना चाह रहा है। यहां पर प्रचार पूरा हो चुका है। बीजेपी पांचों सीटें पहले भी जीती है और इस बार भी भाजपा सभी 5 सीट पर जीत दर्ज़ करेगी।

ये भी पढ़ेंः Ram Navami पर CM योगी ने किया कन्या पूजन..कहा राम देश के आदर्श

उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानी कि 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का दौर कल शाम थम गया। साथ ही राज्य में दो दिन के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई। इसके अलावा राज्य में अगले दो दिन के लिए ड्राई डे लागू रहेगा।