Gujarat के सूरत में BJP फिर लहराएगी परचम..जानिए आजतक के शो में दर्शकों का मूड

TV गुजरात चुनाव 2024 राजनीति

AajTak Surat News: डायमंड सिटी के नाम से दुनिया में मशहूर सूरत (Surat) शहर में भी चुनावी हलचल तेज हो गई है। आपको बता दें कि गुजरात (Gujarat) का दूसरा सबसे बड़ा जिला सूरत है। यह जिला गुजरात (Gujarat) राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है। सूरत उत्तर में भरूच और नर्मदा, पश्चिम में खम्भात की खाड़ी और नवसारी, दक्षिण में भी नवसारी और पूर्व में तापी जिले से घिरा हुआ है। यही हीरों(Diamonds) का शहर1989 से बाद से सभी चुनाव में बीजेपी का गढ़बनकर रहा है। यहां से लगातार कमल खिल रहा है।
आपको बता दें कि सूरत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Loksabha Election 2024) में मतदान 7 मई को (चरण 3) में होंगे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः आणंद में BJP का आनंद ही आनंद!..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट लाइव

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आजतक(AajTak) की टीम दर्शकों का चुनावी मिज़ाज़ जानने के लिए सूरत पहुंच गई। जिससे यह पता लगाया जा सके कि जनता का क्या मूड है। ये भी समझा जा सके कि इस बार जनता किसके साथ है और उनके मुद्दे क्या हैं। आजतक की सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने जब सवाल दागने शुरू किए तो यहां पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में माहौल दिखाई दिया। आजतक के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे, जो कांग्रेस पर जमकर हमलावर होते दिखाई दिए और जय श्री राम के नारे लगाते दिखे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के नवसारी से उम्मीदवार देसाई, बापू के वेशभूषा में दिखे। ड्रेस का तर्क ये दिया कि पीएम मोदी ने खादी पहनने के लिए कहा था, हम तो पौदाइशी खादी पहन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हर प्रकार की समानता और आजादी के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं। मीडिया और न्याय तंत्र को गुलाम बनाने के लिए सरकार कोशिश कर रही है।

हालांकि मच पर मौजूद कई लोग कांग्रेस पर हमलावर दिखे। उनका कहना था कि कांग्रेस की विचारधारा भाई भतीजावाद और रिश्तेदारी की रही है। इनके लिए देश बहुत मानये नहीं रखता, हम ऐसी पार्टी को नकारते हैं जो परिवारवाद और रिश्तेदार को प्राथिमिकता देती है।

ये भी पढ़ेंः गुजरात में चलेगा मोदी का जादू.. देखिए साबरकांठा से आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट

वहीं कुछ लोग तो ये भी कह रहे थे कि कांग्रेस समानता की बात कर रही है, 70 साल तक शासन की हम कश्मीर में क्यों झंडा नहीं फहरा सके। क्यों हमको कश्मीर से दूर रखा गया। आगे उन्होंने कहा कि हर चुनाव में कांग्रेस अपनी ड्रेस बदलती है।
कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे एक युवक ने कहा कि धर्म के नाम पर देश के मुद्दे छिप नहीं सकते हैं। रोजगार, महंगाई इस चुनाव में बड़े मुद्दे हैं।
पहली बार वोट डालने जा रहे युवक ने कहा कि मुझे बीजेपी पर पूरा भरोसा है, क्योंकि देश में जितना विकास 70 सालों में हुआ उससे भी ज्यादा इन दस सालों में हुआ है।

जानिए सूरत शहर को

सूरत की गिनती ऐतिहासिक तौर पर पश्चिमी भारत के प्रमुख बंदरगाहों और व्यापारिक शहरों में से एक में होती रही है। सूरत गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा और भारत का नौवां सबसे बड़ा शहर है। यह अपने कपड़े और हीरे के कारोबार के लिए प्रसिद्ध है। सूरत में दुनिया के तीन-चौथाई हीरे काटे और पॉलिश किए जाते हैं।
दरअसल सूरत न सिर्फ कारोबार के लिहाज से गुजरात व देश का अहम शहर है, बल्कि राजनीतिक तौर पर इसकी पहचान राष्ट्रीय फलक पर हमेशा से रही है।
बीजेपी (BJP) का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर फिलहाल पार्टी की दर्शना विक्रम जरदोष सांसद हैं। गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कुल 63.14 फीसदी वोटिंग हुई थी। जबकि इससे पहले 2009 में यहां पर महज 49.01 फीसदी वोट पड़े थे।

1980 में सूरत सीट पर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) वाली कांग्रेस ने वापसी की। इसके बाद 1984 में भी इंदिरा कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी। हालांकि, 1989 में बीजेपी ने एंट्री मारी और इस सीट से काशीराम राणा ने चुनाव जीता। इसके बाद वह 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 तक लगातार जीतते रहे. 2009 में पहली बार यहां से महिला उम्मीदवार के रूप में बीजेपी की दर्शना जरदोष को फतह मिली थी।

2019 का रिजल्ट

बात करें लोकसभा चुनाव 2019 की तो इस सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे। बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद दर्शना विक्रम जरदोष को टिकट दिया था। तो वहीं कांग्रेस से अशोक पटेल (अधेवदा) मैदान में थे। इस चुनाव में बीजेपी के दर्शन विक्रम जरदोश को जीत मिली थी।

2014 का जनादेश

दर्शना जरदोष, बीजेपी- 7,18,412 वोट (75.8%)

भूपत भाई देसाई, कांग्रेस- 1,85,222 (19.5%)