हरियाणा में BJP-JJP का गठबंधन टूटा! ऐलान बाक़ी..CM खट्टर समेत पूरी कैबिनेट इस्तीफ़ा देगी!

TOP स्टोरी Trending राजनीति हरियाणा

Haryana Political: हरियाणा की सियासत में बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) अपने पद से इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि सीएम खट्टर को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाने की तैयारी चल रही है। मुख्यमंत्री पद के लिए नए नामों में नायब सैनी और संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) का नाम तेजी से आ रहा है।
ये भी पढे़ंः चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, देश भर में लागू हुआ CAA

Pic Social media

सरकार का मंत्रिमंडल आज दे सकता है सामूहिक इस्तीफा

सूत्रों के मुताबिक खबर यह भी है कि हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा देगा। इसके बाद नए सिरे से हरियाणा सरकार का मंत्रिमंडल बनेगा। जननायक जनता पार्टी को मंत्रिमंडल से अलग करने के लिए रणनीति बनाई गई है। यानी अब हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट जाएगा। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी हिस्सा नहीं लेगी।

क्यों टूट सकता है गठबंधन?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों दलों में सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया। इसी कारण से गठबंधन टूट जाएगा। दावा है कि JJP सीएम खट्टर की कार्यशैली से भी खुश नहीं है। जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इसके बाद CM मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में सोमवार रात और फिर मंगलवार सुबह 11 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें सभी मंत्री-विधायक और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक हिस्सा लिए।

भाजपा के आक्रामक रुख को देखते हुए दुष्यंत चौटाला दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उधर, राजभवन में भी गहमागहमी चल रही है। यहां पर एक हजार लोगों के लंच का इंतजाम किया गया है। सूत्रों की मानें तो सीएम कैबिनेट समेत इस्तीफा दे सकते हैं। उसके बाद नए सिरे से शपथग्रहण समारोह का आयोजन होगा।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच हरियाणा में विधानसभा चुनाव कराने की योजना बन रही है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में गैर जाट ही सीएम बनेगा। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूटेगा। हरियाणा में नए सिरे से कैबिनेट का गठन होगा।